Indian Railways: असम और मेघालय घूमने के लिए खास पैकेज लाया IRCTC, सिर्फ इतना आएगा खर्चा

Assam, Meghalaya Cruise Tour: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा असम और मेघालय की वादियों में क्रूज से घूमने का मौका मिल रहा है. जानिए टूर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी.

Advertisement
घूमिए पूरा मेघालय और असम घूमिए पूरा मेघालय और असम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

North Eastern Railway Tour Package: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे टूरिस्ट प्लेस असम और मेघालय के टूर का सुनहरा मौका लेकर आया है, जिसमें IRCTC द्वारा आपको 5 रात और 6 दिन घूमने को मिलेगा. इस ट्रिप के अंदर IRCTC गुवाहटी, शिलांग, चेरापुंजी और मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के माओलिनांग स्थल को कवर कर रहा है. खास बात यह है कि ब्रह्मपुत्र नदी की पूरी यात्रा आपको शानदार क्रूज से करवाई जाएगी.

Advertisement

आईआरसीटीसी ने शेयर की जानकारी

5 दिन के इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति को 32 हजार 315 रुपए का भुगतान करना होगा. आईआरसीटीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस यात्रा की पूरी जानकारी शेयर की है. साथ ही, अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए आईआरसीटीसी ने लिखा ब्रह्मपुत्र नदी पर एक रोमांचक क्रूज का आनंद लेना चाहते हैं?  हमारे 6D/5N टूर को बुक करें जो आपको #Northeast के सबसे दर्शनीय स्थलों की सवारी पर ले जाएगा. #बुकिंग https://bit.ly/365IOok.पर @अमृतमहोत्सव.

Want to enjoy a thrilling cruise over the Brahmaputra river? #Book our 6D/5N gorgeous tour that will take you on an adventurous joy ride across #NorthEast's most scenic spots. #Booking & #details on https://t.co/DqCjM7k5Ly@AmritMahotsav

— IRCTC (@IRCTCofficial) March 11, 2022

ऐसे कराएं बुकिंग

आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके क्षेत्रीय ऑफिस में जाकर पता लगा सकते हैं. या फिर संपर्क के लिए आप 8287932310, 8287932225 पर कॉल कर अन्य जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement

26 अप्रैल को यात्री होंगे रवाना

इस टूर पैकेज के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी यात्रियों को 26 अप्रैल 2022 को रवाना कर दिया जाएगा. यह यात्रा अमृत महोत्सव के तहत करवाई जा रही है, जो कि प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे करने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement