Indian Railway: सस्ते में घूमिए पूरा अरुणाचल प्रदेश, जानिए IRCTC का खास टूर पैकेज

Tour Package: IRCTC की तरफ से आपको खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने का मौका मिल रहा है, जिसमें गुवाहटी, तेजपुर, भालुकपौंग, दिरंग, तवंग, बॉमडिया कई जगहों पर घुमाया जाएगा.

Advertisement
फोटो क्रेडिट: istock फोटो क्रेडिट: istock

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • यात्री जमा करेंगे 27 हजार 870 रुपए
  • पैकेज की अवधि 7 दिन 8 रात
  • हर शुक्रवार होगा डिपार्चर

Arunachal Pradesh Tour:  IRCTC अपने यात्रियों के लिए कई टूर पैकेज लेकर आता है. अब IRCTC अपने उत्तर पूर्वी राज्य अरुणचाल प्रदेश घूमने का सुनहरा मौका दे रहा है. इस टूर में आपको अरुणाचल प्रदेश की कई खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा. जिस दौरान आप ऑर्किड सेंटर, जंग फॉल्स, संगेस्टर झील, बम ला पास, संगस्टार में दर्शनीय स्थलों की यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement

सिर्फ 27 हजार में घूमिए अरुणाचल प्रदेश

7 रातें, a8 दिन के इस टूर पैकेज में आपको गुवाहटी, तेजपुर, भालुकपौंग, दिरंग, तवंग, बॉमडिया जैसे स्थानों पर घुमाया जाएगा. जिसकी पूरी कॉस्ट हर यात्री को 27 हजार 870 पड़ेगी. आईआरसीटीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस यात्रा की पूरी जानकारी शेयर कही है. साथ ही अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है.

ऐसे कराएं बुकिंग

आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर पता लगा सकते हैं. या फिर संपर्क के लिए आप 8287932310, 8287932225 पर कॉल कर अन्य जानकारी ले सकते हैं.

हर शुक्रवार को निकलेगी यात्रा

आप इस टूर पैकेज के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवालें. हर शुक्रवार को यात्री रवाना किए जाएंगे. यह यात्रा अमृत महोत्सव के तहत करवाई जा रही है, जो कि प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे करने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है. यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाते हैं एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न करायी जाती है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement