Indian Navy News: भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत , Project-75 के तहत चौथी पनडुब्‍बी Vela शामिल

वेला पनडुब्‍बी (Vela submarine) को बनाने की शुरुआत 6 मई 2019 को हुई थी. इसके बाद इसके बंदरगाह और समुद्र के अंदर के ट्रायल, जिनमें हथियार और सेंसर का ट्रायल शामिल था. ये सब कोविड प्रतिबंधों के दौरान ही हुआ. प्रोजेक्‍ट 75 के तहत फ्रांस से भारत को 6 पनडुब्‍बी मिलनी हैं, इनमें से चौथी वेला रही.

Advertisement
Vela submarine Vela submarine

मंजीत नेगी

  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • आईएनएस कलवारी, खांडेरी, करंज पहले मिलीं
  • अब मिली चौथी पनडुब्‍बी, नौसेना की बढ़ी ताकत

भारतीय नौसेना (India Navy) को  प्रोजेक्‍ट 75 ( Project 75) के तहत चौथी पनडुब्‍बी  ‘Vela’ की सौगात मिली है. प्रोजेट 75 में स्‍कॉर्पीन क्‍लास की 6 पनडुब्‍बी शामिल हैं. ये सभी पनडुब्‍बी मेड इन इंडिया हैं .

अब तक जितनी भी पनडुब्‍बी इस प्रोजेक्‍ट के तहत बनी हैं, उन्‍हें मझगांव डॉक शिप बिल्‍डर्स लिमिटेड (MDL) मुंबई में बनाया गया है. इसका फ्रांस के मैसर्स नेवल ग्रुप के साथ समझौता है. वेला पनडुब्‍बी को बनाने की शुरुआत 6 मई 2019 को हुई थी. इसके बाद इसके बंदरगाह और समुद्र के अंदर जुड़े ट्रायल, जिनमें हथियार और सेंसर का ट्रायल शामिल था.

Advertisement


ये सब कोविड प्रतिबंधों के दौरान ही हुआ. इनमें से तीन पनडुब्‍बी पहले ही भारतीय नौसेना की सेवा कर रही हैं. ये पनडुब्‍बी भारत के आत्‍मनिर्भर भारत प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा है. इस पनडुब्‍बी को जल्‍द ही भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत फ्रांस की मदद से भारत को 6 स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बियां मिलनी तय हुई है. इसमें से भारत को तीन पनडुब्बी आईएनएस कलवारी, खांडेरी व करंज पहले ही मिल चुकी हैं और अब वेला शामिल हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement