पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने अरब सागर में दिखाया दम, पीएम मोदी से मिलकर नेवी चीफ ने दी ड्रिल की पूरी जानकारी

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स में अभ्यास तेज कर दिए हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर परिचालन की तैयारियों और चल रहे अभियानों पर चर्चा की.

Advertisement
अरब सागर में नौसेना का दम अरब सागर में नौसेना का दम

शिवानी शर्मा / मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

भारतीय नौसेना ने हाल ही में अरब सागर में अपने अभ्यासों को बढ़ा दिया है, जो खासतौर से भारत के स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स में चल रहे हैं. इन अभ्यासों का मकसद क्षेत्र में परिचालन तैयारियों को परखना और सुरक्षा को मजबूत करना है. इन्हीं युद्धाभ्यास पर नौसेना के अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे की बैठक की, जिसमें उन्होंने नौसेना की मौजूदा तैयारियों और उनके एक्टिवनेस पर जानकारी दी.

Advertisement

अभ्यासों के दौरान, नौसेना ने कई लाइव फायरिंग ड्रिल्स का भी संचालन किया, जो पोर्बंदर के पास आयोजित किए जा रहे हैं. यह अभ्यास 3 मई से शुरू होकर 7 मई तक जारी रहेंगे, जिनमें एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग शामिल हैं. इस क्षेत्र में किसी भी असामान्य गतिविधि के खिलाफ नौसेना के युद्धपोत पूरी तरह से अलर्ट पर हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के हमलों के डर से पाकिस्तान में खलबली! राफेल-नौसेना के खौफ से एयरस्पेस बंद

किसी भी अनहोनी का जवाब देने के लिए नेवी शिप्स तैयार!

भारतीय नेवी शिप्स भी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास गुजरात तट से सटे अग्रिम क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं. इनके अलावा, भारतीय नौसेना ने इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और अधिक मजबूत किया है ताकि किसी भी अनहोनी का सामना किया जा सके.

Advertisement

पाकिस्तान कर रहा नौसैनिक मिसाइल की लॉन्चिंग

पाकिस्तान ने पिछले एक सप्ताह में चौथी बार नौसैनिक मिसाइल लॉन्च की थी, हालांकि पिछले तीन मौकों पर उन्होंने कोई मिसाइल लॉन्च नहीं की है. भारतीय नौसेना स्थिति पर करीबी नजर रख रही है और किसी भी अप्रत्याशित गतिविधि का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: गुजरात के समंदर में फायरिंग ड्रिल, पाकिस्तानी अभ्यास से 85 नॉटिकल मील दूर नौसेना ने दिखाई ताकत

इन अभ्यासों का असल मकसद समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करना और संभावित खतरों पर समय रहते प्रतिक्रिया देने की नौसना की क्षमता को जांचना है, ताकि किसी भी परिस्थिति में नौसेना दुश्मन को बेहतर जवाब दे सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement