लद्दाख सीमा के पहाड़ी इलाकों में तैनात स्पेशल फोर्स, चीन को मिलेगा करारा जवाब

चीन और भारत के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव काफी दिनों से बना हुआ है. चीन के हर कदम पर भारतीय सेना की नजर है और अब कुछ स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है.

Advertisement
भारतीय सेना ने मजबूत की है अपनी तैनाती (PTI) भारतीय सेना ने मजबूत की है अपनी तैनाती (PTI)

अभि‍षेक भल्ला

  • लद्दाख,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • लद्दाख सीमा पर भारत की स्पेशल फोर्स तैनात
  • पहाड़ी इलाकों में मुकाबला करने में सक्षम
  • चीन कई बार कर चुका है घुसपैठ की कोशिश

चीन की चालबाजी को देखते हुए भारतीय सेना बॉर्डर पर हर तरह की तैयारी कर रही है. लद्दाख सीमा पर चीन लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. इस बीच भारतीय सेना ने अब बॉर्डर पर ऐसी फोर्स की तैनाती कर दी है, जो ऊंचे पहाड़ वाले इलाकों में युद्ध लड़ने में सक्षम हैं.

सूत्रों के अनुसार, लद्दाख में पैंगोंग इलाके के पास कई ऐसी जगह हैं जहां पूरी तरह से पहाड़ी वाला इलाका है. जिनपर चीन अपना कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, यही कारण है कि ऐसी स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है.

Advertisement

इस तरह की यूनिट को पूरे इलाके में तैनात किया गया है, हालांकि मुख्य रूप से फोकस पैंगोंग लेक के नॉर्थ और साउथ इलाके में हैं. पिछले कुछ दिनों में चीन की ओर से पहाड़ी इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की गई है, लेकिन यहां भारतीय सेना अभी मजबूत स्थिति में है.

यही कारण है कि भारत अपने सैनिकों की मौजूदगी को बढ़ा रहा है. चीनी सैनिक लगातार पैंगोंग लेक के पास हलचल कर रहे हैं, सैन्य सामान और व्हीकल को लाया जा रहा है. कुछ हिस्से में तो चीन ने काफी बड़ी संख्या में युद्ध का सामान इकट्ठा कर लिया है.

अगर पैंगोंग लेक के पास की बात करें तो चीनी सैनिकों की संख्या करीब 50 हजार तक पहुंच रही है. यही कारण है कि भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है. बीते दिनों भारतीय सेना ने जिन काला टॉप, हेल्मेट टॉप और रेजांग ला के हिस्सों पर अपना कब्जा किया है वो सभी पहाड़ी इलाके हैं. और इन इलाकों पर पकड़ होने के कारण ही भारत की स्थिति मजबूत हुई है.

Advertisement

इन्हीं वजह से ही 29-30 अगस्त की रात के बाद से ही चीन ने घुसपैठ की कोशिश तेज की है, चीन चाहता है कि वो रणनीतिक तौर पर मजबूत इन हिस्सों में अपना कब्जा कर ले. लेकिन भारतीय जवान उसे सफल नहीं होने दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement