लेफ्ट-TMC बंगाल के दो खराब मौसम थे, अब ये मौसम बदलेगाः बाबुल सुप्रियो

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave East 2021) के चौथे संस्करण में आयोजित POLITICS REDEFINED: People's politicians: Touching the right chord नाम के सेशन में पर्यावरण, जंगल और क्लाइमेट चेंज मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो शामिल हुए.

Advertisement
India Today Conclave East 2021 में बात करते केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो. फोटोः यासिर इकबाल India Today Conclave East 2021 में बात करते केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो. फोटोः यासिर इकबाल

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • टीएमसी ने बंगाल में बहुत बुरा हाल कर रखा है
  • TMC को बंगाल की खाड़ी नहीं अरब सागर में फेंकेंगे
  • बंगाल की जनता को दिलाएंगे ममता दीदी से आजादी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave East 2021) के चौथे संस्करण में आयोजित POLITICS REDEFINED: People's politicians: Touching the right chord नाम के सेशन में पर्यावरण, जंगल और क्लाइमेट चेंज मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो शामिल हुए. जब ममता बनर्जी से रथ यात्रा के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि मैं स्ट्रीट फाइटर हूं. बीजेपी के लोग जनता से कनेक्ट नहीं करते. इस पर बाबुल ने कहा कि अगर वो स्ट्रीट फाइटर हैं तो उन्हें जय श्रीराम, जय काली, जय हिंद जैसी चीजों को कहने से क्यों दिक्कत होती है. 

Advertisement

जब मैं किसी जगह जाता हूं तो लोग मुझे बताते हैं कि लोग कितने परेशान हैं. मेरी तो कार में काले ग्लास भी नहीं लगे हैं. जबकि उनके नेताओं की कार देखिए सबपर काले ग्लास लगे हैं. ये लोग मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करते. बंगाल में अब क्लाइमेट चेंज हो गया है. लेफ्ट और टीएमसी दो खराब मौसम की तरह बंगाल पर छाए हैं. बंगाल के लोग अब ये दोनों खराब मौसम नहीं देखना चाहते. अब इस पूरे मौसम को बदलना होगा. बंगाल को नए साफ-सुथरे मौसम की जरूरत है. टीएमसी ने बंगाल में बहुत बुरा हाल कर रखा है. 

अगर किसी को मैं किसी धार्मिक वेलकम से बुलाऊं तो क्या वो बुरा है

टीएमसी कहती है कि जय श्रीराम का नारा लगाना इस चुनाव को धार्मिक मुद्दे पर ले जा रहा है. यह राम और दुर्गा के बीच की लड़ाई है. इस पर बाबुल ने कहा कि मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं संगीत की दुनिया से आया हूं. पर जब से सांसद बना हूं मैंने देखा कि टीएमसी के लोग जनता पर अत्याचार कर रहे हैं. टीएमसी और ममता केंद्र से आने वाली राशि का उपयोग भी नहीं करतीं. करती हैं तो लोगों तक उसका फायदा नहीं पहुंचता. 

Advertisement

बाबुल कहते हैं कि अगर मैं स्टेज पर आपको किसी धार्मिक वेलकम से बुलाउं तो क्या वह वॉर क्राई है. ये लोगों का मानना है कि वो क्या कहेंगे. क्या करेंगे. इस पर टीएमसी और ममता प्रतिबंध लगाती है. लोगों को मना करती हैं. वो न जाने क्यों इतना भड़कती हैं. ममता भगवानों के बीच एक विभाजन करना चाहती हैं. कोई किसी भी भगवान का नाम ले सकता है. उसे मान सकता है. हिंदू धर्म सिर्फ धार्मिक होना नहीं है. ये एक विचारधारा है बेहतरीन जीवन के लिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement