India today conclave 2021: भारत में स्कूल खोले जाने को लेकर क्या बोले डॉ. लिपकिन

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में डॉक्टर इयान लिपकिन ने कहा कि भारत के पास स्कूल खोलने के लिए पूरी तरह से सुरक्षा कवच नहीं है और अमेरिका की तरह राजनीतिक रूप से यह कठिन निर्णय है, जहां दक्षिणी राज्यों में वैक्सीनेशन की दर कम है.

Advertisement
वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर इयान लिपकिन  (ITGD) वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर इयान लिपकिन (ITGD)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • 'दुनिया के 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की जरूरत'
  • 'अमेरिका की तरह राजनीतिक रूप से यह कठिन निर्णय'
  • सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने की जरूरतः डॉ. लिपकिन

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के दूसरे दिन वायरस ओरेकलः कन्टैजन कन्टैनमेंट एंड  द नेकस्ट क्राइसिस सेशन में विश्व प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर इयान लिपकिन ने भारत में स्कूल खोले जाने के फैसले पर कहा कि अमेरिका की तरह राजनीतिक रूप से यह कठिन निर्णय है.

कॉन्क्लेव में भारत में स्कूलों के फिर से खोले जाने के सवाल पर डॉक्टर लिपकिन ने कहा कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड भारतीय आबादी का प्रतिशत बेहद कम है, जो कि 20 प्रतिशत से भी कम है, जबकि 30 प्रतिशत आबादी 18 साल से कम की है और वैक्सीनेशन के योग्य नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत के पास स्कूल खोलने के लिए पूरी तरह से सुरक्षा कवच नहीं है और अमेरिका की तरह राजनीतिक रूप से यह कठिन निर्णय है, जहां दक्षिणी राज्यों में वैक्सीनेशन की दर कम है. हम जो पुराना बोझ देखते हैं वह असाधारण है.

इसे भी क्लिक करें --- Tata को Air India सौंपने पर सवाल क्यों? संजीव सान्याल ने बताया बोल्ड फैसला!

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में डॉक्टर लिपकिन ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि हम वायरस के खिलाफ लड़ाई में आधे रास्ते में बेहतर हैं और मुझे उम्मीद है कि लोग GAP (Global Alliance in preventing Pandemic) के वैश्विक गठबंधन में हमारे साथ भागीदारी करेंगे.'

उन्होंने कहा, "कोविड-19 ने पहली बार उभरने के बाद से हमें चौंका दिया है. मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो गया है, लेकिन बड़े विश्वास के साथ नहीं कह सकता, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसा रिस्पॉन्ड करते हैं."

Advertisement

जहां तक वैक्सीनेशन की बात है तो वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर इयान लिपकिन ने कहा कि दुनिया के 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की जरुरत होगी, और इस बीच हमें अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनने की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement