टिहरी झील पर देश का सबसे लंबा सिंगल लेन झूला पुल तैयार, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर देश का सबसे बड़ा सिंगल लेन मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो चुका है. पुल के निर्माण में 300 करोड़ लागत आई है जिसमें इस पुल के डिजाइन पर ही 18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस पुल के बनने से प्रतापनगर ब्लॉक की तीन लाख से ज्यादा की जनता को इसका लाभ मिलेगा.

Advertisement
टिहरी झील पर देश का सबसे लंबा झूला पुल बनकर तैयार टिहरी झील पर देश का सबसे लंबा झूला पुल बनकर तैयार

दिलीप सिंह राठौड़

  • टिहरी,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • पुल का निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ
  • सिंगल लेन झुला पुल बनने में लग गए 14 साल
  • पुल के निर्माण में करीब 300 करोड़ का खर्च

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर देश का सबसे बड़ा सिंगल लेन डोबरा-चांठी मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो गया है और बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन भी होने वाला है. करीब 300 करोड़ की लागत से बना ये डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार हो चुका है. पुल पर अभी भी टेस्टिंग चल रही है.

डोबरा-चांठी पुल देश का सबसे लंबा सस्पेंशन पुल है, जिसकी कुल लंबाई 725 मीटर है. इसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं. इस पुल का निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ था, जो अब बनकर तैयार हुआ है.

Advertisement
टिहरी झील पर बने झूला पुल का दृश्य

विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर देश का सबसे बड़ा सिंगल लेन मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो चुका है. पुल के निर्माण में 300 करोड़ लागत आई है जिसमें इस पुल के डिजाइन पर ही 18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस पुल के बनने से प्रतापनगर ब्लॉक की तीन लाख से ज्यादा की जनता को इसका लाभ मिलेगा.

देखें: आजतक LIVE TV

पुल का काम 2006 से चल रहा था पर आईआईटी रुड़की की डिजाइन में खामी आने के बाद अंतरराष्ट्रीय टेंडर आमंत्रित किए गए और उसके बाद दक्षिण कोरिया की यासीन कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया और 2016 में इस पर शुरू किया जो अब बनकर तैयार है. इसका जल्द ही पुल लोकार्पण कर दिया जाएगा. 

राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डोबरा चांठी पुल के लोकार्पण को लेकर बहुत पहले निवेदन किया गया था. हालांकि अभी उसकी टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है. टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर आग्रह किया जाएगा कि वे डोबरा चांठी पुल का लोकार्पण करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement