वैक्सीन पर भारत के फैसले का दुनिया में डंका, WHO ने कहा- कोरोना के खिलाफ जंग को मिलेगी मजबूती

डब्ल्यूएचओ साउथ ईस्ट एशिया रीजन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि भारत की ओर से आज लिया गया यह निर्णय क्षेत्र में कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज और मजबूत करने में मदद करेगा.

Advertisement
कोविशील्ड और कोवैक्सीन (फाइल फोटो) कोविशील्ड और कोवैक्सीन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • डब्ल्यूएचओ साउथ ईस्ट रीजन ने जारी किया बयान
  • कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने में मदद मिलेगी
  • डीसीजीआई ने दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी है मंजूरी

ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन को डीसीजीआई से मंजूरी का विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्वागत किया है.

डब्ल्यूएचओ साउथ ईस्ट एशिया रीजन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि भारत की ओर से आज लिया गया यह निर्णय क्षेत्र में कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज और मजबूत करने में मदद करेगा.

Advertisement

डब्ल्यूएचओ साउथ ईस्ट रीजन के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए पब्लिक हेल्थ के अन्य उपायों के साथ ही सामुदायिक भागीदारी और प्राथमिकता के आधार पर आबादी पर वैक्सीन का उपयोग महत्वपूर्ण होगा. गौरतलब है कि डीसीजीआई ने भारत में तैयार की गई ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन और देश में ही बनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिलने पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने देशवासियों और वैक्सीन विकसित करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इससे कोरोना मुक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण के अभियान को गति मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement