दिल्ली मेट्रो, सात सितंबर से शुरू हो गई है. हालांकि DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) बार-बार यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने आदि की बात कर रही है. इसके बावजूद कई लोग मेट्रो के अंदर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. इसलिए DMRC स्पेशल ड्राइव चला रही है. जिसके तहत दिल्ली मेट्रो के अंदर चेक किया जा रहा है कि कौन से यात्री नियमों का पालन कर रहे हैं और कौन नहीं. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो ने स्पेशल ड्राइव के तहत 150 यात्रियों की काउंसलिंग की, जबकि 92 पैसेंजर्स को उनके काम में बाधा डालने की वजह से 200-200 रुपये का चालान किया.
केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सुरेश अंगड़ी ने कहा कि मैंने आज कोरोना का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं.
राज्यसभा उपसभापति पद के लिए आरजेडी के मनोज झा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. वह विपक्ष के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश, अहमद पटेल , जावेद अली उनके प्रस्तावक रहे.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जापान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आपूर्ति श्रृंखला की पहल- JAI की विजय होगी. हमारे पास पारदर्शी, नियम आधारित व्यापार के साथ तीन समान विचारधारा वाले लोकतांत्रिक देश हैं. हम समान मानसिकता वाले अन्य देशों को इस JAI पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेंगे.
सर्वोच्च अदालत ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि कोरोना संकट के कारण एम्बुलेंस के चार्ज में किसी तरह की बढ़ोतरी ना की जाए.
पूरी खबर पढ़ें: कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश- एम्बुलेंस के रेट फिक्स करें, ऐसे वक्त में बढ़ोतरी सही नहीं
बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की. अब अगले दस दिनों में इन सौगातों की रफ्तार बढ़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिनों में बिहार को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे.
पूरी खबर पढ़ें: बिहार: चुनाव से पहले योजनाओं की बहार, 10 दिनों में 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर युवाओं की समस्याओं को उठाया. उन्होंने कहा कि SSC देने वाले छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया+सभी चरण+फाइनल रिजल्ट को कैलेंडर आधारित कर तय अवधि में पूरा करने सहित कई अच्छे सुझाव दिए हैं. राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस जैसे रचनात्मक तरीकों से अपनी बात कह रहे युवाओं को हमारा समर्थन है. सरकार को भी युवाओं की बात सुननी चाहिए.
LAC पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. इस तनाव को देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के चीफ की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएस) अजित दोभाल भी मौजूद हैं.
लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर कायरना हरकत की है. पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से फायरिंग की.
LAC पर बोफोर्स तोप तैनात कर दिया गया है. ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब चीन घुसपैठ की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहा. एलएसी पर इन दिनों करीब 40 हजार भारतीय जवान तैनात हैं. वायुसेना भी मुस्तैद है और अब होवित्जर तोप भी सरहद पर भेजे जा रहे हैं. चीन ने छोटी से छोटी गलती भी की तो उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की गुस्ताखियों को देखते हुए भारतीय सेना ने अब 155 मिमी की होवित्जर तोप तैनात करने शुरू कर दिए हैं. सेना का ये बड़ा कदम है. ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब चीन घुसपैठ की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहा. उधर मॉस्को में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से बात हुई है.