देश के ऊपरी हिस्सों में आज बारिश और हल्की बर्फबारी के आसार हैं तो निचले हिस्सों में भी बरसात का सिलसिला जारी रहने वाला है. हालांकि, मैदानी इलाकों के मौसम में कोई खास फेरबदल की उम्मीद नहीं है. दरअसल, आज यानी 23 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसका अधिकांश प्रभाव केवल मध्य और ऊंचे इलाकों तक ही सीमित रहेगा, जिससे बर्फबारी की संभावना है. आइए जानते हैं, मौसम का पूरा हाल.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
इन इलाकों में बारिश
ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक कमजोर विक्षोभ है. उम्मीद है कि सिस्टम थोड़े समय के लिए रुकेगा और कमजोर स्थिति में रहेगा. हालांकि, इसका अधिकांश प्रभाव केवल मध्य और ऊंचे इलाकों तक ही सीमित रहेगा जबकि अधिकतम प्रभाव ऊंचे इलाकों पर होगा. इससे पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी संभव है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली के मौसम में इन दिनों कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि, यहां की हवा बिगड़ती जा रही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, दिल्ली में कोहरा बढ़ सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नोएडा की बात करें तो यहां भी सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि यहां की हवा में प्रदूषण बढ़ सकता है.
इन इलाकों में बारिश की संभावना
स्काईमेट के मुताबिक, आज तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है. गोवा, दक्षिणी कोंकण और गोवा के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश संभव है. वहीं, पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है.
aajtak.in