देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई और राज्यों में बारिश का एक ताजा दौर शुरू हो सकता है. नई दिल्ली में आनेवाले दिनों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो सकता है. वहीं, यूपी के भी कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती हैं. हरियाणा, पंजाब में भी बारिश का दौर जारी हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है.
नई दिल्ली के मौसम पर अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, कल यानी 29 मार्च की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 32 दर्ज किया जा सकता है. लेकिन 30 और 31 मार्च को मौसम एक बार फिर बदलेगा और नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो 30 मार्च को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 32.0 रह सकता है. वहीं, 31 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 28 दर्ज किया जा सकता है.
गुरुग्राम में भी बारिश के आसार
गुरुग्राम की बात करें तो यहां 30, 31 मार्च और 01 अप्रैल को गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 28 रह सकता है. वहीं, 29 मार्च को न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 30 रह सकता है. 30 मार्च को न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 30 रह सकता है. 31 मार्च और 01 अप्रैल को अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
फरीदाबाद का मौसम
फरीदाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 29 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. 30, 31 मार्च और 01 अप्रैल को फरीदाबाद में गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. इन तीन दिनों में अधिकतं तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश की राजधानी में न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 33 रह सकता है. वहीं, आज लखनऊ में आसमान साफ रहने के आसार हैं. 29 मार्च को भी तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 30 और 31 मार्च को लखनऊ में धूलभरी आंधी चल सकती है. इसी के साथ गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं, 1 अप्रैल को भी बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.
गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में केवल 31 मार्च को ही गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. 31 मार्च को न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तारमान 29 दर्ज किया जा सकता है. नोएडा की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 32 रह सकता है. नोएडा में भी 31 मार्च को बारिश देखने को मिलेगी.
पंजाब के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब के जलंधर में भी बारिश का दौर जारी होगा. 30 मार्च से यहां बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 30 मार्च से शुरू होने वाला बारिश का दौर 03 अप्रैल तक जारी रह सकता है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो 29 मार्च से 03 अप्रैल के बीच जलंधर का अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है.
यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल
अमृतसर में भी 30 मार्च से बारिश का दौर जारी हो जाएगा. 30 मार्च को अमृतसर का न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ गरज और बारिश भी देखने को मिलेगी. 31 मार्च और 01 अप्रैल को अमृतसर का अधिकतम तापमान 24 रह सकता है. अमृतसर में भी 03 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
aajtak.in