उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कल यानी 8 फरवरी को न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं, एक पश्चिमी ताजा विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो कल उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में तापमान में 2 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है. बता दें, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है.
कल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालय इलाकों में दिखेगा. इसके असर से पहाड़ी इलाको में 09 और 10 फरवरी को बारिश के साथ-साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का ये दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 8 फरवरी के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, 9 और 10 फरवरी को भी इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 09 फरवरी को कश्मीर घाटी के सुदूर इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 09 और 10 फरवरी को उत्तर पंजाब के सुदूर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के सुदूर इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है. उत्तराखंड में 9 और 10 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. 9 और 10 फरवरी को पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
तापमान में क्या होगा बदलाव?
मौसम विभाग की मानें तो 8 फरवरी के बाद से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है. तापमान में ये बदलाव 10 फरवरी तक जारी रहेगा. इसके बाद 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं, अगर कोहरे की बात करें तो पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कल और 09 फरवरी को सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
aajtak.in