Weather Update Today, 27 September 2022: कई महीनों तक जोरदार बारिश के बाद अब मॉनसून विभिन्न राज्यों से धीरे-धीरे विदा हो रहा है. हालांकि, कई हिस्सों में अब भी जोरदार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका कई इलाकों पर असर है.
मौसम विभाग ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करके उन राज्यों के बारे में जानकारी दी है, जहां पर आने वाले दिनों में बारिश होगी. IMD के अनुसार, इसके प्रभाव के तहत, 27 से 30 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में और 27 और 28 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु, पुडुचेरी में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 और ओडिशा में 28 व 29 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 सितंबर और अंडमान व निकोबार में 29 व 30 सितंबर, 2022 को गरज के साथ मध्यम और तेज बारिश होगी.
उधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि ओडिशा में 1 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. यहां तक कि भुवनेश्वर सहित राज्य के कई हिस्सों में दिन में गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण एक अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि भुवनेश्वर में सबसे अधिक 10.2 मिमी बारिश हुई.
उन्होंने कहा कि मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, कंधमाल, कालाहांडी, क्योंझर, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों के साथ-साथ पूरे तटीय क्षेत्र में अगले 24 घंटों में गरज और बिजली गिरने की गतिविधियां जारी रहेंगी.
aajtak.in