भीषण ठंड के साथ अब कोहरा भी बनेगा मुसीबत, दिल्ली समेत इन शहरों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

बठिंडा और जम्मू में कोहरा इतना घना है कि विजिविलिटी 25 मीटर से भी कम हो गयी है. आगरा में तो जीरो विजिविलिटी की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
कोहरे के चलते वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ेंगी (PTI Photo) कोहरे के चलते वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ेंगी (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है. दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर और कोहरे का डबल अटैक है तो वहीं पहाड़ों पर जमाने वाली ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे है. बठिंडा और जम्मू में कोहरा इतना घना है कि विजिविलिटी 25 मीटर से भी कम हो गयी है. आगरा में तो जीरो विजिविलिटी की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी के जारी रहने के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली व उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में अगले दो से 3 दिन रात और तड़के घना कोहरा रहने की संभावना है. जिसका सीधा असर वाहन चालकों, फ्लाइट और ट्रेनों पर देखने को मिलेगा.

इसके साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब श्रेणी में रहेगा. मौसम वैज्ञानिक वीके सोनी की मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अगले 3-4 दिनों के लिए 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगा. जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. लोग इस दौरान अपने-अपने घरों में ही रहें और बहुत अधिक होने पर ही बाहर निकलें. 

Advertisement

दिल्ली में टूट रहे ठंड के रिकॉर्ड

बता दें कि नए साल के बाद से ही दिल्ली में ठंड के रिकॉर्ड लगातार टूट रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली की सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई थी. दो दिन पहले ही दिल्ली सीजन का सबसे ठंडा दिन होने का 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं भीषण ठंड में हार्ट और ब्रेन अटैक से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जैसे जैसे ठंड का प्रकोप पूरे उत्तर भारत में बढ़ रहा है, कार्डियोलॉजी में मरीजों का आना बढ़ता जा रहा है.

रेल यातायात पर भी असर

सर्दी के सितम से लोग जहां बेहाल हैं, वहीं घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लग गई है. आलम यह है कि अपने निर्धारित समय से चलने के लिए मशहूर यूपी और बिहार से होकर गुजरने वाली राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर अच्छा खासा असर पड़ रहा है और इस भीषण शीतलहर में ट्रेनों के इंतजार में पैसेंजर भी बेहाल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement