तमिलनाडु को बारिश से नहीं राहत, केरल समेत इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट, जानें 48 घंटों का मौसम

भारी बारिश की वजह से परेशानी झेल रहे चेन्नई के लिए मौसम विभाग ने परेशान करने वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में सर्दियों पर भी अपडेट दिया है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
Chennai Floods (Pic Credit: PTI) Chennai Floods (Pic Credit: PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

IMD Heavy Rainfall Alert: दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में चक्रवात मिचौंग के चलते भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलती थीं. सबसे ज्यादा असर चेन्नई में दिखाई दिया था. चेन्नई में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु के लिए परेशान करने वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ, मौसम विभाग ने केरल में भी भारी बारिश की बात कही है. 

Advertisement

08 और 09 को बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो केरल और तमिलनाडु में 08 और 09 दिसंबर को भारी बारिश की गतिविधियां दिखाई देंगी. तमिलनाडु में भारी बारिश अपने साथ परेशानी ला सकती है. चेन्नई में अभी भी चक्रवात के चलते हुई बारिश की वजह से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. घरों, सड़कों सब जगह पानी का कब्जा है. वहीं, कई इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में भारी बारिश का पूर्वानुमान लोगों को परेशान कर सकता है. 

चेन्नई में अगले दो दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल यानी 08 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल चेन्नई में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 09 दिसंबर को भी चेन्नई में बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

Advertisement
Chennai Weather Update

उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाके में अगले तीन से चार दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम होगा. वहीं, पूर्वी भारत के अगले तीन से चार दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक कम हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement