IIT मद्रास ने बनाया भारत का सबसे हल्का व्हीलचेयर, वजन सिर्फ 9 किलो, जान‍िए- इसकी खास‍ि‍यतें

ये उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जो दिनभर व्हीलचेयर पर निर्भर रहते हैं.  व्हीलचेयर यूजर श्रुति ने इसकी तारीफ करते हुए कह कि इस व्हीलचेयर की सबसे खास बात है कि इसे चलाना और ले जाना बेहद आसान है. इसका हल्का वजन जिंदगी को बहुत सरल बनाता है. 

Advertisement

अनघा

  • चेन्नई ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने एक बार फिर तकनीक और संवेदना का शानदार संगम पेश किया है.  संस्थान ने भारत का सबसे हल्का व्हीलचेयर लॉन्च किया है, जिसका वजन महज 9 किलोग्राम है. ‘YD वन’ नाम का ये व्हीलचेयर न सिर्फ हल्का है, बल्कि हर यूजर की जरूरतों के हिसाब से खास तौर पर डिजाइन किया गया है. 

इन व्हीलचेयर की कीमतें 75,000 से 80,000 रुपये रखी गई. कम कीमत वाले ये व्हीलचेयर यूजर के शरीर की बनावट, बैठने की मुद्रा और रोजमर्रा की गतिविधियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. ये उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जो दिनभर व्हीलचेयर पर निर्भर रहते हैं.  व्हीलचेयर यूजर श्रुति ने इसकी तारीफ करते हुए कह कि इस व्हीलचेयर की सबसे खास बात है कि इसे चलाना और ले जाना बेहद आसान है. इसका हल्का वजन जिंदगी को बहुत सरल बनाता है. 

Advertisement

YD वन का छोटा और हल्का फ्रेम इसे कार, ऑटो-रिक्शा या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रखने और ले जाने में भी सुविधाजनक बनाता है. ये उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो बाहर निकलते समय भारी व्हीलचेयर के कारण परेशानी झेलते हैं. IIT मद्रास की ये पहल तकनीक को इंसानियत से जोड़ने का शानदार उदाहरण है. YD वन न सिर्फ गतिशीलता को बढ़ावा देगा बल्कि हजारों लोगों की जिंदगी को और आसान बनाएगा. ये व्हीलचेयर न केवल एक उत्पाद है बल्कि स्वतंत्रता और आत्मविश्वास का प्रतीक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement