पैंगोंग में चीन ने कुछ किया तो मिलेगा करारा जवाब, ड्रैगन की डबल दगाबाजी पर बोला MEA

ड्रैगन को उसकी डबल दगाबाजी पर भारत ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर पैंगोंग में चीन ने कोई चालाकी की तो भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • चीन की हरकत पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
  • गलवान में चीन के झंडा फहराने पर MEA सख्त

लद्दाख में चालबाज चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ड्रैगन को उसकी डबल दगाबाजी पर भारत ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर पैंगोंग में चीन ने कोई चालाकी की तो भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. दरअसल, चीन लद्दाख में गतिविधियां बढ़ा रहा है. इसे देखते हुए विदेश मंत्रालय की ओर से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. 

Advertisement

गलवान पर चीन की ओऱ से झंडा फहराने के बाद विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना स्थिति को संभाल रही है. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहती. चीन को करारा जवाब मिल रहा है. वहीं पैंगोंग त्सो पर चीन के दुस्साहस पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर चीन कुछ करता है, तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गलवान को लेकर किए गए ट्वीट पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं ऐसे ट्वीट का जवाब नहीं देती. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी मां थाईलैंड में चीनी लोगों से मिलीं, तो ऐसे में वह क्या बात करेंगे.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि चीन की हरकतों को लेकर मोदी सरकार अच्छी तरह से जवाब दे रही है. साथ ही सेना इसका जवाब देगी. बता दें कि हाल ही में चीन ने पूर्वी लद्दाख में, एलएसी के पार लगभग 60,000 सैनिक जमा कर लिए हैं, वहीं भारत ने भी इतने ही सैनिक तैनात कर लिए हैं. लिहाजा भारत की ओर से चीन को उसी की भाषा में कड़ा जवाब दिया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement