IAS प्रशांत कुमार सिंह होंगे मणिपुर के नए मुख्य सचिव, बीरेन सरकार का फैसला

मणिपुर सरकार के अनुरोध पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव IAS प्रशांत कुमार सिंह को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है. इसी के साथ प्रशांत कुमार सिंह मणिपुर के नए मुख्य सचिव होंगे. हाल ही में मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को केंद्र में उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया था.

Advertisement
IAS प्रशांत कुमार सिंह (File Photo) IAS प्रशांत कुमार सिंह (File Photo)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव IAS प्रशांत कुमार सिंह को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है. इसी के साथ प्रशांत कुमार सिंह मणिपुर के नए मुख्य सचिव होंगे. हाल ही में मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को केंद्र में उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया था.

Advertisement

सिंह मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. एमएनआरई में शामिल होने से पहले वह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन, गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे. उनके पास आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और टेरी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से सार्वजनिक नीति एवं सतत विकास में मास्टर डिग्री में स्वर्ण पदक है.

मणिपुर में चल रहा संकट जातीय, राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों में निहित एक गहरा मुद्दा है. लंबे समय से चल रहे संघर्ष ने राज्य सरकार की संघर्षरत समुदायों के बीच प्रभावी ढंग से मध्यस्थता करने या विश्वास पैदा करने वाले तरीके से कानून और व्यवस्था लागू करने में असमर्थता को उजागर किया है. मणिपुर में चल रही स्थिति में मुख्य सचिव महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement