Jyoti Malhotra case: अब गुमसुम और खामोश... वीडियो में चहकने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जांच एजेंसियों से जासूसी पर क्या बोली

Jyoti Malhotra Youtuber : जांच एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की लग्जरी लाइफस्टाइल, विदेश यात्राओं और फंडिंग को लेकर भी जांच शुरू कर दी है. इस विषय पर भी ज्योति से पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ के दौरान ज्योति गुमसुम और खामोश ही रही. वह बाली (इंडोनेशिया) की ट्रिप पर भी गई थी. पुलिस अब उसके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच कर रही है.

Advertisement
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की

प्रवीण कुमार

  • हिसार ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

Jyoti Malhotra YouTuber News: हरियाणा के हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो कभी अपने ट्रैवल वीडियो में चहकती नजर आती थी, अब पूछताछ के दौरान गुमसुम और खामोश दिखाई दी. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से कथित संपर्कों और जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार की गई ज्योति से पुलिस रिमांड के दौरान एनआईए सहित कई एजेंसियों के अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की.

Advertisement

जांच एजेंसियों ने उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल, विदेश यात्राओं और फंडिंग को लेकर भी जांच शुरू कर दी है. इस विषय पर भी ज्योति से पूछताछ की गई है. वह बाली (इंडोनेशिया) की ट्रिप पर भी गई थी. पुलिस अब उसके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इन डिवाइस की जांच के बाद कुछ सबूत हाथ लगेंगे. इससे भी बहुत कुछ मालूम चल जाएगा. 

खुद को केवल व्लॉगर बताया

ज्योति ने पूछताछ में खुद को सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर बताया है और दावा किया है कि वह केवल शौक के लिए वीडियो बनाती है. लेकिन जांच एजेंसियों के मुताबिक, उसके पाकिस्तान और अन्य देशों के दौरों, संपर्कों और आर्थिक लेन-देन को लेकर कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में VIP ट्रीटमेंट

ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है, जहां उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिला. जांच एजेंसियों को शक है कि वह किसी एजेंडे के तहत पाकिस्तान जा रही थी. इफ्तार पार्टी का निमंत्रण, पुलिस सुरक्षा और पाक अधिकारियों से करीबी ऐसी सुविधाएं एक आम यात्री को नहीं मिलतीं. जांच में सामने आया है कि ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी, जिसे भारत ने 13 मई को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर देश छोड़ने को कहा. दानिश उसे खुद इफ्तार पार्टी में लेने आया था और अपनी पत्नी से भी मिलवाया था. ज्योति ने वीडियो में इन मुलाकातों की खुलकर तारीफ की थी.

कश्मीर और उड़ीसा कनेक्शन भी खंगाल रही पुलिस

पुलिस के अनुसार, ज्योति कश्मीर दौरे पर भी गई थी और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसकी गतिविधियों पर खास नजर है. वहीं उसकी एक महिला साथी ब्लॉगर उड़ीसा की बताई जा रही है, जिसकी भी भूमिका की जांच की जा रही है. वहीं हिसार एसपी शशांक कुमार सवान ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. किसी भी प्रकार की पोस्ट, टिप्पणी या वीडियो ऐसा न हो जिससे देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचे.

Advertisement

सोशल मीडिया की आड़ में खुफिया जाल

ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद JO’ और इंस्टाग्राम अकाउंट मिलाकर लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनका उपयोग कर वह पाकिस्तानी नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए तैयार की जा रही थीं. पुलिस के अनुसार, यह एक तरह का 'नैरेटिव वॉरफेयर' है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एजेंट के रूप में विकसित किया जाता है.

पूछताछ के बाद कई हिरासत में  

 ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में  पूछताछ के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के पर्यटन और IT विभाग के प्रमुख हरकीरत सिंह को हिरासत में लिया गया है.HSGMC कर्मचारी हरकीरत सिंह को पुलिस ने जासूसी और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया है. हरकीरत ने ज्योति को दो बार पाकिस्तान का वीजा दिलाने में मदद की थी. हरकीरत HSGMC के जरिए पाकिस्तान यात्रा के लिए जत्थों के वीजा का प्रबंध करते थे. इसी के जरिए उसने ज्योति के वीजा का भी प्रबंध किया. हरकीरत सिंह मुल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र का निवासी है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि HSGMC के भीतर और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क से जुड़कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement