हैदराबाद में हवाला रैकेट का भंडाफोड़, कार से 2 करोड़ कैश जब्त

हैदराबाद पुलिस ने एक बार फिर हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है. टास्क फोर्स ने कार से ले जाई जा रही दो करोड़ रुपये रकम जब्त की है. यह हवाला का पैसा बताया जा रहा है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मंगलवार को भी हवाला का पैसा जब्त किया गया था.

Advertisement
जब्त की गई हवाला की रकम जब्त की गई हवाला की रकम

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

हैदराबाद पुलिस लगातार एक के बाद एक हवाला रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है. हैदराबाद की टास्क फोर्स ने बुधवार को दो करोड़ रुपये की हवाला रकम जब्त की. वेस्ट जोन टास्क फोर्स की टीम को बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले रोड 12 से एक कार से दो करोड़ रुपये ले जाने की सूचना मिली थी, जो कि हवाला का पैसा बताया गया था.बाद में वेस्ट जोन टास्क फोर्स पुलिस ने इसे बंजारा हिल्स पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अजीत ठक्कर, दिलीप सिंह चौहान, महेंद्र सिंह और परमार संदीप कुमार के तौर पर हुई है. 

इससे पहले मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने गांधीनगर इलाके से 3.5 करोड़ रुपये हवाला का पैसा जब्त किया था.

अब तक 900 करोड़ के हवाला रैकेट का भंडाफोड़

हैदराबाद पुलिस अब तक 900 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का भंडाफोड़ कर चुकी है. इन मामलों में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं. इस हवाला रैकेट के तार चीन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. 

इस सिलसिले में हैदराबाद पुलिस ताबततोड़ कई छापेमारी भी कर चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement