विमान के टॉयलेट में पी रहा था सिगरेट, निकलने लगा धुआं... एयरपोर्ट पर लैंड करते ही हुआ अरेस्ट

हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर दुबई से आई इंडिगो फ्लाइट में धूम्रपान करने पर यात्री गंगाराम को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से सिगरेट और लाइटर जब्त किए गए हैं. इससे पहले 27 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर भी फुकेत-मुंबई फ्लाइट में स्मोकिंग करते पकड़े गए भव्य गौतम जैन को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
विमान में सिगरेट पीने की वजह से पहले भी कई अरेस्ट हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर) विमान में सिगरेट पीने की वजह से पहले भी कई अरेस्ट हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

अब्दुल बशीर

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की दुबई-हैदराबाद फ्लाइट में धूम्रपान करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार यात्री की पहचान गंगाराम के रूप में हुई है. एयरलाइंस स्टाफ ने उन्हें विमान के शौचालय में धूम्रपान करते हुए पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विमान हैदराबाद पहुंचा, एयरलाइन स्टाफ ने आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके पास से सिगरेट और लाइटर जब्त किए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में ED की बड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ की अवैध सरोगेसी रैकेट का किया भंडाफोड़

एयरलाइन नियमों के अनुसार किसी भी यात्री विमान में धूम्रपान करना सख्त वर्जित है. ऐसे मामलों में विमानन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती है.

पहले भी शख्स को स्मोकिंग के लिए अरेस्ट किया गया

यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 27 सितंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी एक यात्री को स्मोकिंग करते हुए पकड़ा गया था. पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय भव्य गौतम जैन नाम का यात्री फुकेत-मुंबई फ्लाइट के शौचालय में सिगरेट पी रहा था.

यह भी पढ़ें: बीयर पिलाई, बिरयानी खिलाई, फिर किया बलात्कार... हैदराबाद में महिला की गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या

शौचालय से निकलने लगा धुआं

Advertisement

इस घटना के दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी, जब शौचालय से धुआं निकलते देखा गया. हालांकि, क्रू मेंबर्स ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया. जैसे ही विमान मुंबई पहुंचा, आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जैन मुंबई के नेपियनसी रोड इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ विमानन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement