चलती हुई बुलेट का फ्यूल टैंक फटा, हैदराबाद में 10 लोग जख्मी

हैदराबाद के भवानीपुर इलाके में एक चलती हुई बाइक में हुए विस्फोट के बाद आग लगने के बाद बड़ा हादसा हो गया. घटना में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
चलती हुई बुलेट का फ्यूल टैंक फटा, हैदराबाद में 10 लोग जख्मी (सांकेतिक तस्वीर) चलती हुई बुलेट का फ्यूल टैंक फटा, हैदराबाद में 10 लोग जख्मी (सांकेतिक तस्वीर)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में एक चलती बुलट में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया. घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. हैदराबाद भवानीनगर पुलिस स्टेशन इलाके में वोल्टा होटल के पास एक चलती हुई बुलेट बाइक में विस्फोट हो गया, जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया. अकबर फंक्शन हॉल के पास बुलेट बाइक का ईंधन टैंक फटने के बाद विस्फोट हो गया और इस दौरान कथित तौर पर दस लोग झुलस गए. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए प्रिंसेस एसरा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

मौके पर पहुंचा पुलिस और दमकल विभाग

रोड पर बाइक में विस्फोट के बाद हुए हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे. इसके अलावा दमकल गाड़ियां भी हादसे की जगह पहुंंचीं और ऑपरेशन शुरू किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement