शादी समारोह से लौट रही बोलेरो नहर में गिरी, सात लोगों की मौत

ओडिशा के संबलपुर जिले में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इससे सात लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, उसी दौरान ये घटना हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
नहर में गिरी बोलेरो, सात की मौत. नहर में गिरी बोलेरो, सात की मौत.

aajtak.in

  • संबलपुर,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

ओडिशा के संबलपुर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे सात लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नहर से निकाला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार लोग गुरुवार को परमानपुर में एक शादी में शामिल होने गए थे. इसके बाद ये लोग शुक्रवार को बोलेरो में सवार होकर झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधरा लौट रहे थे. शुक्रवार रात करीब दो बजे बोलेरो सासन थाना क्षेत्र के परमानपुर के पास पहुंची.

इस दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बोलेरो घम नहर में जा गिरी. लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को नहर से निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव, मामले की जांच शुरू

संबलपुर कलेक्टर अनन्या दास ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान सुबाला भोई, सुमंत भोई, सरज सेठ, दिब्या लोहा, अजीत खमारी, रमाकांत भुनियार और शत्रुघ्न भोई के रूप में हुई है.

Advertisement

कलेक्टर अनन्या दास ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं और उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement