IRCTC के टूर पैकेज में कुल्लू-शिमला-मनाली घूमने का मौका, 8 दिन की होगी ट्रिप, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने काम से बोर हो गए हैं तो सुकून की तलाश में पहाड़ों पर जा सकते हैं. घूमने के लिहाज से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों जगह ही काफी खूबसूरत हैं.

Advertisement
IRCTC Tour package IRCTC Tour package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

IRCTC Tour Package: बोरिंग रुटीन से बाहर निकलने, मूड एंड माइंड फ्रेश रखने और एक्टिव रहने के लिए आपको घूमने का समय जरूर निकालना चाहिए. पहाड़ों पर सुकुन के पल बिताना अधिकतर लोग पसंद करते हैं. IRCTC ने भी पहाड़ों पर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको एक साथ शिमला, कुल्लू, मनाली घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं ट्रिप डिटेल.

Advertisement

यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम VISIT SHIMLA-KULLU-MANALI EX KOCHI है.  इस ट्रिप की शुरुआत कोची से होगी. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. 

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 07 रात और 08 दिनों का होगा. जिसमें आपको चंडीगढ़, शिमला, कुल्लू, मनाली घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में सिर्फ 29 सीट हैं. इसलिए आप जल्द से जल्द टिकट कर लें. सबसे पहले आपको कोची से फ्लाइट से चंडीगढ़ ले जाया जाएगा. यहां से आपको शिमला, कुल्लु मनाली के लिए ले जाया जाएगा. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 07 रात और 8 दिन के लिए होगी. 

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करने पर आपके 64,610 रुपये लगेंगे. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 50,700, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 49,100  लगेगा. इस ट्रिप में  कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता  है तो उसके लिए अलग से 43,200 लगेंगे. अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो 41,600 रुपये लगेगे. वहीं, अगर कोई  2 से 4 साल का बच्चा साथ जाता है तो उसके लिए आपको 27,050 रुपये लगेंगे.

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287932043
8287932114

Escape to the breathtaking beauty of Himachal Pradesh with IRCTC Tourism’s 7N/8D Shimla-Kullu-Manali all-inclusive tour package!

Package Inclusions -
- Flight Tickets
- Hotel Accommodations
- Delicious Meals
- Tour Escort
- Transfers & Sightseeing
- Driver Allowance, Toll &…
pic.twitter.com/JVDS9mSbfu

— IRCTC (@IRCTCofficial) September 5, 2024 " >इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement