हिमाचल-गुजरात के नतीजे चौंकाएंगे या एग्जिट पोल्स सही साबित होंगे? : आज का दिन, 8 दिसंबर

हिमाचल-गुजरात के नतीजों से पहले कैसा है ग्राउडं पर माहौल, ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी हाउस में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सीनेट में क्यों पिछड़ गई और बांग्लादेश से मैच क्यों हारा भारत? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
हिमाचल-गुजरात के नतीजे चौंकाएंगे या एग्जिट पोल्स सही साबित होंगे? हिमाचल-गुजरात के नतीजे चौंकाएंगे या एग्जिट पोल्स सही साबित होंगे?

ख़ुशबू कुमार / रोहित त्रिपाठी

  • ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

कौन जीतेगा गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव? किसकी बनेगी सरकार? ये सवाल कई दिनों से पूछे जा रहे हैं. आज वो दिन आ गया है, जब वोटिंग मशीन से नतीजे निकलेंगे और आपको आपने सारे सवालों के जवाब. पार्टियों और चुनाव आयोग की तैयारियां भी पूरी हैं. चुनाव में उतरे दल मतगणना केंद्रों पर डटे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस तो गुजरात मे बीजेपी की जीत का आकलन एग्जिट पोल्स ने किया था. लेकिन दिल्ली नगर निगम के चुनावों के एग्जिट पोल और कल आए नतीजों के बाद इन अनुमानों पर भी सवाल उठ रहे हैं.  एग्जिट पोल के मुताबिक जितनी सीटें आम आदमी पार्टी को मिलती हुई दिख रहीं थी, वह नतीजों में नहीं बदली। यह बात अलग है कि एग्जिट पोल ने जीत आम आदमी पार्टी की ही दिखाई थी, लेकिन सीटों का जो अंतर था, वह हकीकत में बहुत बदला हुआ दिखा। ऐसे में अब आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे क्या होंगे इस को लेकर एग्जिट पोल्स भरोसेमंद नहीं लग रहे. नतीजों के पहले पार्टियां और चुनाव आयोग किस तरह तैयार नजर आ रहे हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

 

 

---------------------------------
अमेरिका में मिड टर्म एलेक्शस् करीब एक महीने पहले हुए थे, तब परंपरा के मुताबिक कहा जा रहा था कि सत्ता में मौजूद बाइडेन और उनकी पार्टी मिड टर्म एलेक्शनस हार जाएगी. अमेरिका में जो परंपरा है वो ऐसी ही है कि जिस भी पार्टी का राष्ट्रपति हो वो चुनाव नहीं जीतती. और इस बार ऐसा इसलिए भी लग रहा था क्योंकि बाइडेन कई मुद्दों में घिरे हुए थे. लेकिन जब नतीजों की गिनती शुरू हुई तो परिणाम वैसा बिल्कुल नहीं था. रिपब्लिकन्स ने सीटें तो जरूर बढ़ाई लेकिन डेमोक्रेट्स का दावा भी मजबूत है. कल जॉर्जिया के परिणाम आने के बाद ही ये तय हो गया कि बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में है. अब सीनेट में डेमोक्रेट्स के पास 51 सीटें हैं और रिपब्लिकन्स के पास 49. ट्रम्प जिन्होंने अगली बार भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, उनके लिए ये मिड टर्म चुनावों के रिजल्ट सबक कहे जा रहे हैं. ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी हाउस में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सीनेट में क्यों पिछड़ गई और वो भी तब जब बाइडेन के खिलाफ एक बड़ा तबका नजर आ रहा था? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

---------------------------------------
कप्तान रोहित शर्मा के 28 गेंद पर 51 रन बनाने के बावजूद भारत दूसरे वनडे में बांग्लादेश से 5 रन से हार गया. 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 49.4 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे.आखिरी दो गेंद पर दो छक्कों की जरूरत थी. रोहित ने 5वीं गेंद पर छक्का मार दिया, लेकिन आखिरी गेंद पर फ़िर से नहीं हो सका. और भारत मैच हार गया. अंगूठे की चोट के कारण रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग में नहीं आए थे. रोहित 9वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर आए थे.बांग्लादेश की तरफ़ से इबादत हुसैन ने 3 विकेट झटके. मेहदी हसन और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले. तो भारत की हार की क्या वजहें रही? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement