ड्रोन अटैक के बाद PM का करीब दो घंटे तक मंथन, शाह-राजनाथ और डोभाल भी रहे मौजूद

जम्मू में भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए ड्रोन हमले और बाद में आसपास के कुछ इलाकों में दिखे ड्रोन से खतरे की घंटी बजती हुई दिख रही है. इस पूरी बेल्ट में सेना के कई बेस, स्टेशन और कैंट इलाके हैं. मंगलवार को इस मसले को लेकर पीएम आवास पर करीब दो घंटे तक मंथन चला.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा / मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • जम्मू एयर बेस पर ड्रोन हमले को लेकर हुई बातचीत
  • भारत ने UN में उठाया जम्मू में ड्रोन हमले का मुद्दा

जम्मू एयर बेस पर ड्रोन हमले को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. इस मसले पर करीब दो घंटे तक मंथन चला. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद थे. 

गौरतलब है कि जम्मू में भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए ड्रोन हमले और बाद में आसपास के कुछ इलाकों में दिखे ड्रोन से खतरे की घंटी बजती हुई दिख रही है. इस पूरी बेल्ट में सेना के कई बेस, स्टेशन और कैंट इलाके हैं. पहले इनमें से कई को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने निशाना भी बनाया है. 

Advertisement

हालांकि अब जिस तरह ड्रोन हमला किया गया है वो आतंकियों द्वारा तकनीक की ओर किए गए बड़े शिफ्ट की ओर इशारा करते हैं. इससे ना सिर्फ उन्हें किसी आत्मघाती हमले के बदले दूसरा ऑप्शन मिला है, बल्कि बार-बार ऐसा करने का रास्ता भी खुला है. क्योंकि अब किसी आत्मघाती दस्ते को भेजने के बजाय आतंकियों को Kamikaze ड्रोन में ही इन्वेस्ट करना होगा. 

भारत ने UN में उठाया जम्मू में ड्रोन हमले का मुद्दा

जम्मू-कश्मीर में आर्मी बेस पर ड्रोन हमले की साजिश का मसला संयुक्त राष्ट्र सभा में भी उठा है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि सामरिक और वाणिज्यिक संपत्तियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियारबंद ड्रोन के इस्तेमाल की संभावना पर वैश्विक समुदाय को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.

लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ढेर

Advertisement

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बल के जवानों ने नेशनल हाईवे पर हमले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. सोमवार शाम से देर रात तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबरार को मार गिराया. मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया. सुरक्षा बल के कई जवानों और नागरिकों की हत्या के मामले में अबरार वांटेड था. उसके साथ मारे गए पाकिस्तानी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement