Weather Updates: आंध्र के कई इलाकों में आज फिर बारिश का अलर्ट, पहले से ही जलमग्न हैं कई इलाके

आंध्र प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

Advertisement
RAIN ALERT in Andhra Pradesh  RAIN ALERT in Andhra Pradesh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • आंध्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
  • तेलंगाना में भी कई इलाके जलमग्न

आंध्र प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, नेल्लोर और चित्तूर जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा श्रीकाकुलम, विजयनगरम, प्रकाशम, कडप्पा, अनंतपुर और कुरनूल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि वो स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

हैदराबाद भी हुआ पानी-पानी
आंध्र प्रदेश सरकार बारिश से प्रभावित हैदराबाद शहर में राहत एवं बचाव अभियानों के लिए पड़ोसी तेलंगाना में तेज गति वाली 8 नौकाएं और जीवनरक्षक जैकेट भेज रही हैं. सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों को भी पड़ोसी राज्य में भेजा जा रहा है. हैदराबाद में 43 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है और कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है.

तेलंगाना के बाढ़ पीड़ितों को 10 हजार रुपये की मदद
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद और उसके आसपास बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक घर को तत्काल सहायता राशि के रूप में 10,000 रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि बारिश और बाढ़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों में रहने वाले लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, हैदराबाद में इतनी भारी बारिश देखी गई है, जो कि पिछले 100 वर्षों में नहीं देखी गई थी. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से निचले इलाकों की झुग्गियों में रहने वाले लोगों, विशेषकर गरीबों को बहुत नुकसान हुआ है. सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी उनकी मदद करने की है. इसलिए, हमने निचले इलाकों में रहने वाले गरीबों के प्रत्येक प्रभावित घरों में 10,000 रुपये की मदद देने का फैसला किया है.

गरीबों की मदद के लिए सरकार नगर निगम प्रशासन विभाग को तुरंत 550 करोड़ रुपये जारी कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, वित्त विभाग ने विभाग को 550 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख मुआवजे की घोषणा की थी. 13 अक्टूबर से जारी राज्य में भारी बारिश और बाढ़ ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की सीमा में 33 सहित कुल 70 लोगों की जान ले ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement