गोवर्धन सड़क परियोजनाः SC ने यूपी सरकार से पूछा- पेड़ों को काटकर सड़कों को सीधा क्यों बनाया जाए?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सड़क पेड़ के चारों ओर मोड़ क्यों नहीं ले सकती? इसका मतलब केवल ये होगा कि गति धीमी होगी. यदि गति धीमी है तो ये दुर्घटनाएं कम होंगी और यात्रा अधिक सुरक्षित होगी. इससे कई लोगों की जान बचेगी.

Advertisement
मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना (सांकेतिक फोटो) मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना (सांकेतिक फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना
  • सड़क के लिए हजारों पेड़ काटने की याचिका
  • कोर्ट ने यूपी सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा

ताज संरक्षित क्षेत्र के मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना के लिए सड़क के लिए हजारों पेड़ काटने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल पूछे हैं. कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल पूछा है कि पेड़ों को काटकर सड़कों को सीधा क्यों बनाया जाए?

कोर्ट ने कहा कि सड़क पेड़ के चारों ओर मोड़ क्यों नहीं ले सकती?  इसका मतलब केवल यह होगा कि गति धीमी होगी. यदि गति धीमी है, तो यह दुर्घटनाओं को कम करेगा और अधिक सुरक्षित होगा. इससे कई लोगों की जान बचेगी. 

Advertisement

सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि जीवित पेड़ों का मूल्यांकन केवल लकड़ी के मूल्य के आधार पर नहीं किया जा सकता है. पेड़ ऑक्सीजन देते हैं. इसे भी मूल्यांकन में शामिल किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से दो हफ्ते में "हज़ारों पेड़ों" की प्रकृति और संख्या का पता लगाने के लिए जवाब देने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement