सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भड़काऊ बयानबाजी का मामला, जमीयत उलेमा ए हिंद ने लगाई संज्ञान लेने की गुहार

भड़काऊ बयानबाजी (hate speeches) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी याचिका दायर की गई है.

Advertisement
भड़काऊ बयानबाजी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भड़काऊ बयानबाजी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

भड़काऊ बयानबाजी (hate speeches) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी याचिका दायर की गई है. जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से मौलाना सैयद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि भारत में हेट क्राइम से जुड़े मामलों में वृद्धि हुई है, जिसपर कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.

Advertisement

याचिका में गुहार लगाई गई है कि हेट क्राइम और स्पीस से जुड़ी शिकायतों को देखने के लिए स्वतंत्र कमेटी का गठन किया जाए. आगे ऐसे मामलो की जांच कोर्ट की निगरानी में हो, ऐसी मांग की गई है.

याचिका में खास तौर पर यह लिखा गया है कि पैगंबर मोहम्मद को निशाने पर लेकर भड़काऊ बयानबाजी हो रही है.याचिका में केंद्र सरकार के अलावा दिल्ली पुलिस, त्रिपुरा राज्य को पार्टी बनाया गया है. बता दें कि त्रिपुरा में पिछले दिनों हिंसा हुई थी. वहां पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी और नारेबाजी के आरोप लगे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement