Delhi-NCR में चली धूल भरी आंधी, खराब मौसम के कारण 6 उड़ानें प्रभावित

दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा में मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने सभी उड़ानों को रोक दिया था. हालांकि ट्रैफिक सामान्य होने के बाद उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
तेज आंधी का अलर्ट (फाइल फोटो) तेज आंधी का अलर्ट (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • मौसम विभाग ने बारिश का भी जताया था अनुमान
  • 20 से 60 किमी/घंटा के बीच रही हवा की रफ्तार

दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा में मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की सूचना के मुताबिक दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा के सटे इलाकों में धूल भरी आंधी चली. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार 20 से  60 किमी/घंटा रही. इस अलर्ट के मद्देनजर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने भी अपनी सभी उड़ानों को रोक दिया था. हालांकि बारिश के बाद उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं खराब मौसम के कारण छह उड़ानें I5 560, EK 514, 6E 2103, 6E 5177, 6E 2193 और 6E 5361 प्रभावित हो गई हैं.

Advertisement

इन इलाकों में आई आंधी

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ इलाकों और आस-पास के क्षेत्रों करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, झज्जर, फारुखनगर, रेवाड़ी, नूंह (हरियाणा) नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर (यूपी) में 30-40 किमी / घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement