Happy Rose Day 2022: 'मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम...'इन प्यार भरे मैसेज से करें रोज डे विश

Rose day wishes 2022: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है जो 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. Rose Day के खास मौके पर आप अपने प्रिय को गुलाब के साथ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
Rose Day wishes 2022 Rose Day wishes 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

Happy Rose Day wishes 2022, Valentines Week: फरवरी महीने की 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. वैलेंटाइन डे का पहला दिन रोज डे (Rose Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. कपल के लिए ये वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) बेहद खास होता  है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाने के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Advertisement

इस हफ्ते की शुरुआत रोज डे से होती है, जो 7 फरवरी को मनाया जाता है. रोज डे (Rose Day) पर कपल्स एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर इजहार ए मोहब्बत करते हैं. इस खास मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को गुलाब के साथ रोज डे पर खास मैसेज भेज सकते हैं.  

> मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।
Happy Rose Day 2022

>वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

>तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।

Advertisement

>आज मैं ये इजहार करता हूं,
जान भी तुझपर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
Rose day wishes 2022

>दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..

>फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है।
हर शख्स का अपना अंदाज है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी देता है।
हैप्पी रोज डे

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement