अब इमरती देवी का विवादित बयान, पूर्व CM कमलनाथ को कहा लुच्चा-लफंगा और शराबी

इमरती देवी ने पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'मेरे ससुर, सास, ननद, देवरानी, जेठानी और बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने.'

Advertisement
मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ को कहा शराबी (फाइल-एएनआई) मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ को कहा शराबी (फाइल-एएनआई)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर ,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • मध्य प्रदेश में उपचुनाव की जंग में निजी हमले जारी
  • कमलनाथ ने पिछले दिनों इमरती को कहा था आइटम
  • कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गएः इमरती देवी

बिहार विधानसभा चुनाव के इतर मध्य प्रदेश में जारी उपचुनाव की जंग में बयानों की मर्यादा लगातार टूट रही है. जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मध्य प्रदेश की राजनीति में अभद्र टिप्पणियों का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताने वाली मंत्री इमरती देवी ने भी अब विवादित बयान दिया है और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और इमरती देवी में 'आइटम' को लेकर छिड़ी बहस बाजी अब गाली-गलौज में बदल गई है. पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से आइटम कहे जाने के बाद इमरती देवी के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेता कमलनाथ पर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

लेकिन शुक्रवार को शिवराज सरकार में मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान राजनीतिक मर्यादा पार करते हुए कहा कि कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं. जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही लुच्चे लफंगे अब कमलनाथ भी बन गए हैं.

इमरती देवी शुक्रवार को डबरा के शांति गार्डन में आयोजित बीजेपी के युवा सम्मेलन में जनता को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'मेरे ससुर, सास, ननद, देवरानी, जेठानी और बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कमलनाथ को शर्म नहीं आई भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमें ऐसी भाषा बोली, देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी.' मंत्री इमरती देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement