गुजरात: द्वारका से फर्जी आर्मी कैप्टन गिरफ्तार, एयरफोर्स कॉलोनी में घुसने की कर रहा था कोशिश

गुजरात में एक बार फिर फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को आर्मी कैप्टन बता रहा था. आरोपी एयरफोर्स कॉलोनी में घुसने की कोशिश कर रहा था, जब सुरक्षा गार्ड को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और फिर उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement
खुद को बताया आर्मी कैप्टन, पुलिस ने किया अरेस्ट खुद को बताया आर्मी कैप्टन, पुलिस ने किया अरेस्ट

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

गुजरात में एक बार फिर फर्जी अधिकारी पकड़ा गया है. वह खुद को आर्मी कैप्टन बता रहा था. उसके पास एक फर्जी आई-कार्ड भी था, जिसे दिखाकर वह एयर फोर्स कॉलोनी में घुसने की कोशिश कर रहा था. फर्जी आई-कार्ड दिखाकर झूठी पहचान बनाने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, द्वारका एयरफोर्स कॉलोनी के पास एक शख्स ने फर्जी आई-कार्ड दिखाकर खुद को आर्मी कैप्टन बताया था और झूठी पहचान बताई थी. इस फर्जी आर्मी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने यह कहकर झूठी पहचान बनाई कि वह सेना में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूरत में IPS की वर्दी पहनकर चालान काट रहा था फर्जी अधिकारी, यूं पकड़ा गया

पहचान पूछा तो आरोपी ने दिखा दिए कई पहचान पत्र

द्वारका के भीमराणा गांव के रहने वाले महेश ने एयरफोर्स कॉलोनी में घुसने की कोशिश की थी. जब सुरक्षा गार्ड ने उससे उसका पहचान पत्र मांगा तो आरोपी ने कई फर्जी पहचान पत्र दिखा दिए, जिसमें उसने खुद को आर्मी कैप्टन होने का दावा किया था. सुरक्षा गार्ड को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का पहचान पत्र फर्जी था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. गुजरात में पहले भी फर्जी अधिकारी के मामले सामने आ चुके हैं. नवंबर 2023 में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के पांच 'फर्जी अधिकारी' पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार, सेना में नौकरी देने का करते थे वादा

एक आईपीएस और एक ने बताया था एफसीआई का अधिकारी

नवंबर 2023 की इस घटना में एक आरोपी ने खुद को इंडियन पुलिस सर्विस का सदस्य बताया था और एक आरोपी ने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी के रूप में अपनी पहचान बताई थी, जिसे गांधीनगर से गिरफ्तार किया गया था.

फुल ड्रेस में आरोपी को गुजरात पुलिस ने जब देखा तो उन्हें शक हुआ. आरोपी फर्जी पर्ची के साथ वाहनों का चालान करता पकड़ा गया था. पता चला था कि आरोपी पिछले छह महीने से यही काम कर रहा था. उसके पास से एक वॉकी-टॉकी भी मिला था, ताकी वह असली अधिकारी प्रतीत हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement