गुजरात में हो रहे 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तीखी नोक-झोंक की वजह से बेहद दिलचस्प होते जा रहे हैं. एक ओर कांग्रेस बार-बार विधायकों को खरीदने का आरोप लगा रही है तो वहीं, सोमवार को वडोदरा जिले की करजन सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में गए डिप्टी सीएम नितिन पटेल पर जूता फेंक दिया गया.
डिप्टी सीएम नितिन पटेल पर ये जूता तब फेंका गया जब वो अपना भाषण समाप्त कर स्टेज के पीछे की तरफ मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उस वक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए किसी ने नितिन पटेल की तरफ जूता फेंक दिया. हालांकि यह जूता किसने फेंका, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है.
गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाने हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत राज्य के सभी मंत्री और बीजेपी की प्रदेश ईकाई के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
दिलचस्प बात तो यह है कि जूता वडोदरा के करजन सीट के उपचुनाव के प्रचार के दौरान फेंका गया. करजन सीट से बीजेपी ने अक्षय पटेल को टिकट दिया है. अक्षय पटेल कांग्रेस के विधायक थे और राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस अक्षय पटेल को लेकर बार-बार ये आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने उनको करोड़ों रुपये में खरीदा है.
राजनीतिक रैली के दौरान जूता फेंकने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई राजनीतिक रैलियों में जूता फेंका जा चुका है. हालांकि यहां पर जूता फेंके जाने के बाद भी नितिन पटेल उसी जगह पर मीडिया से बातचीत करते रहे, लेकिन सुरक्षाकर्मी तुरंत अलर्ट हो गए और जूता फेंकने वाले को तलाशने में जुट गए.
जिग्नेश मेवानी ने की निंदा
विधायक जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है. उन्होंने लिखा, ''गुजरात के डेप्युटी मुख्यमंत्री नितिन पटेल के ऊपर किसी ने जूता फेंका. हम विरोध के इस तरीके का विरोध करते हैं. उनके साथ हमारा भारी वैचारिक मतभेद है, लेकिन इस प्रकार का कल्चर निंदनीय है. उम्मीद है कि जूता फेंकने वाला शर्मिंदा होगा और नितिन भाई भी उन्हें माफ कर देंगे.''
ये भी पढ़ें
गोपी घांघर