कोरोना के बीच डेंगू का बढ़ता प्रकोप, कई राज्यों में केस बढ़े, उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित

पश्चिम बंगाल में रहस्यमयी बुखार ने बच्चों को जकड़ लिया है, जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मेडिकल टीमें उन मामलों की जांच कर रही हैं.

Advertisement
dengue cases dengue cases

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ/भोपाल/कोलकाता,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • हाल के हफ्तों में फिरोजाबाद जिले में कई मौतें
  • पश्चिम बंगाल में रहस्यमयी बुखार ने बच्चों को जकड़ा

कोरोना संकट के बाद अब डेंगू के भयानक प्रकोप ने आफत में डाल दिया है. देशभर के कई राज्य डेंगू का दंश झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. हाल के हफ्तों में फिरोजाबाद जिले में कई मौतें दर्ज की गई हैं. 

पश्चिम बंगाल में रहस्यमयी बुखार ने बच्चों को जकड़ लिया है, जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मेडिकल टीमें उन मामलों की जांच कर रही हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये हर साल मौसम बदलने के कारण फैलते हैं. वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप से त्रस्त राज्य सरकारों ने जांच शुरू कर दी है और गंभीर स्थिति पर काबू पाने के लिए अन्य कदम उठाए हैं. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश

देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से डेंगू और वायरल बुखार के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं. सेंट्रल यूपी, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. फिरोजाबाद में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 450 से अधिक लोगों के अस्पतालों में स्थिति खराब है. प्रयागराज से अब तक 97 डेंगू-वायरल मामले सामने आ चुके हैं. आगरा, गाजियाबाद और नोएडा से भी मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल

उत्तर बंगाल के दो अस्पतालों में बुखार और अन्य बीमारियों के चलते 172 बच्चों को भर्ती कराया गया है. इनमें से 67 बच्चों को अब तक उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाल रोग वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि कई को छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय मलिक ने पुष्टि की कि छह बच्चों ने डेंगू के लिए लक्षण पाए गए हैं. जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल से गुरुवार को 50 बच्चों को छुट्टी दे दी गई, जिनमें से 105 अभी भी इलाज के लिए भर्ती हैं. जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थिति की समीक्षा के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया था.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के इंदौर से डेंगू के 22 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल कुल संक्रमित लोगों की संख्या 225 हो गई है. राज्य की राजधानी भोपाल में, डेंगू के छह ताजा मामले सामने आए हैं, जो जनवरी से अब तक कुल 107 हो गए हैं.

अन्य प्रभावित जिलों में, राजगढ़ में अब तक 22 मामले सामने आए हैं. ग्वालियर में 95 मामले और चंबल में 15 अन्य मामले दर्ज किए गए हैं. वायरल बुखार के मामले भी तेजी से बढ़े हैं क्योंकि इंदौर, राजगढ़, जबलपुर और ग्वालियर सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं.


(कोलकाता से जॉयदीप बाग और राजन प्रधान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement