तेजस अब तेजी से होगा तैयार, HAL से 48000 करोड़ की डील फाइनल

तेजस विमानों से जुड़ा ये घरेलू रक्षा सौदा आज औपचारिक तौर पर फाइनल हो गया है. बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो 2021 के आरंभ के मौके पर रक्षा मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ने HAL के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. माधवन को कॉन्ट्रैक्ट हैंडओवर किया. डील की ये औपचारिकता रक्षा मंत्री की मौजूदगी में पूरी की गई. 

Advertisement
तेजस (फोटो-PTI) तेजस (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 83 तेजस लड़ाकू विमानों की डील फाइनल
  • बेंगलुरु एयरो इंडिया शो में औपचारिकता हुईं पूरी
  • वायुसेना के लिए तेजस तैयार करेगी HAL

रक्षा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. बेंगलुरु में आज एयरो इंडियो शा के आगाज के साथ ही लड़ाकू विमान तेजस का रक्षा सौदा भी औपचारिक तौर पर हो गया है. 83 तेजस विमानों का यह सौदा 48 हजार करोड़ में किया गया है. 

कल मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में ही स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस की दूसरी प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन किया था. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की इस यूनिट के शुरू होने से वायुसेना को 83 तेजस विमान देने का काम भी दोगुनी रफ्तार से शुरू हो जाएगा. 

Advertisement

इन तेजस विमानों से जुड़ा ये घरेलू रक्षा सौदा आज औपचारिक तौर पर फाइनल हो गया है. बुधवार (3 जनवरी) को बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो 2021 के आरंभ के मौके पर रक्षा मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ने HAL के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. माधवन को कॉन्ट्रैक्ट हैंडओवर किया. डील की ये औपचारिकता रक्षा मंत्री की मौजूदगी में पूरी की गई. 

सीसीएस यानी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पिछले महीने इस डील पर मुहर लगाई थी. इस डील के तहत HAL भारतीय वायुसेना के लिए 73 तेजस Mk-IA और 10 LCA यानी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तैयार करेगी. 

देखें- आजतक LIVE TV

तेजस के प्रोडक्शन वाली इस डील से जहां वायुसेना की ताकत बढ़ेगी, वहीं सरकार इस पहल को आत्मनिर्भरत भारत की दिशा में एक बड़ा कदम मान रही है. तेजस की यूनिट के उद्घाटन के अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा था कि HAL का नाम पूरी दुनिया में है और जल्द ही वो वक्त आएगा जब दुनिया के अन्य देश हमसे रक्षा उपकरण खरीदेंगे. राजनाथ सिंह ने इस डील को ऐतिहासिक बताया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement