भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी, कल कमेटी की बैठक

केंद्र सरकार ने देश की आजादी के 75 साल होने के अवसर पर कार्यक्रमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली 259 सदस्यीय उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति गठित की है. समारोहों की तैयारी संबंधी गतिविधियों को लेकर प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए उच्च स्तरीय समिति 8 मार्च को पहली बैठक करेगी.

Advertisement
आजादी के 75 साल होने पर जश्न की तैयारी (फाइल फोटो-PTI) आजादी के 75 साल होने पर जश्न की तैयारी (फाइल फोटो-PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • आजादी के 75 साल होने पर कार्यक्रमों की तैयारी
  • समारोहों की तैयारी के लिए कमेटी गठित की गई
  • आठ मार्च को कमेटी की पहली मीटिंग

केंद्र सरकार ने देश की आजादी के 75 साल होने के अवसर पर कार्यक्रमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली 259 सदस्यीय उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति गठित की है. समारोहों की तैयारी संबंधी गतिविधियों को लेकर प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए उच्च स्तरीय समिति 8 मार्च को पहली बैठक करेगी.

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने जारी बयान में बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता के तहत 259 सदस्यों वाली एक राष्ट्रीय कमेटी बनाई है. इसके लिए गजट अधिसूचना प्रकाशित की गई है. समिति में अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां और विशिष्ट नागरिक भी हैं.

Advertisement

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक यह कमेटी भारत की आजादी के 75 साल होने के अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए नीति निर्देशन और मार्गदर्शन का काम करेगी. इसके तहत 15 अगस्त 2022 के 75 हफ्ते पहले 12 मार्च 2021 से आयोजनों की शुरुआत होगी. इसी दिन महात्मा गांधी के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह की 91वीं वर्षगांठ भी है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक समिति के सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, 28 मुख्यमंत्री, गायिका लता मंगेशकर, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन, बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी, तकरीबन सभी केंद्रीय मंत्री और कई राज्यपाल शामिल हैं.

बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा महासिचव सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती इस समिति में शामिल हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement