भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायु सेना अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वर्तमान के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा. वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम अपना रहा है. ऐसे में भारत, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मुस्तैद है. बीते दिनों भारतीय वायुसेना ने आपातकालीन सौदे के तहत रूस से 70,000 AK-103 असॉल्ट राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
असॉल्ट राइफल का उपयोग आतंकवाद और अन्य परिचालन भूमिकाओं के लिए अपने सैनिकों को लैस करने के लिए किया जाएगा. वहीं, केंद्र द्वारा स्पेन के 56 C-295 MW परिवहन विमानों की खरीदी को लेकर मंजूरी दे दी गई है. भारत को स्पेन द्वारा 16 विमान फ्लाइवे कंडीशन में मिलने वाले हैं. वहीं बाकी बचे 40 विमान भारत की निजी कंपनी टाटा कंसोर्टियम द्वारा 10 साल के अंदर निर्मित किए जाएंगे.
aajtak.in