Gold Price Today: गिरावट के बाद भी 55 हजार के पार चांदी, जानें सोने का भाव

Sone-Chandi Ka Bhav: सोना-चांदी के खरीददारों को बता दें कि आज, 19 अक्टूबर की सुबह गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम में गिरावट देखी गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 50 हजार के पार है तो वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 55765 रुपये तक आ गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today Gold-Silver Rates Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार) सुबह सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ भी 50 हजार के पार बना हुआ है जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम के 55 हजार के पार हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 49934 रुपये तक आ गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 45924 रुपये का है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 37601 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 29329 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55765 रुपये की हो गई है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 227 रुपये सस्ता हुआ है. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 226 रुपये सस्ता हुआ है. 916 प्योरिटी वाला सोना 208 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 171 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 133 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 245 रुपये सस्ती हो गई है. 

  शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50135 50236
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 49934 50035
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 45924 46016
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37601 37677
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29329 29388
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55765 55606

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement