'हकदार को मिली अन्नपूर्णा की 100 साल पुरानी मूर्ति, इस बात की खुशी', बोलीं कनाडा की उच्चायुक्त

भारत में मौजूद कनाडा की उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन ने अन्नपूर्णा की 100 साल पुरानी मूर्ति (Annapurna idol) के भारत आने पर खुशी जाहिर की है.

Advertisement
मां अन्नपूर्णा की मूर्ति यूपी सरकार को सौंपी गई (फोटो - PTI) मां अन्नपूर्णा की मूर्ति यूपी सरकार को सौंपी गई (फोटो - PTI)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • भारत आ चुकी है अन्नपूर्णा की 100 साल पुरानी मूर्ति
  • कनाडा की उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन ने जाहिर की खुशी

100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से भारत वापस आ चुकी है. मूर्ति के वापस आने पर कनाडा की कार्यवाहक उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन (Amanda Strohan) ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मूर्ति भारत की थी, और इसका वापस आना हर्ष का विषय है.

बता दें कि मूर्ति फिलहाल दिल्ली में थी. आज इसे यूपी सरकार को सौंपा गया. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और जीके रेड्डी ने इसे यूपी सरकार को सौंपा. मूर्ति को 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाना है.

Advertisement

कनाडा की कार्यवाहक उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन ने कहा कि हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अन्नपूर्णा की मूर्ति अब भारत की धरती पर वापस आ गई है. यह सही है कि मूर्ति जहां की है वहीं लौटा दी गई है.

मूर्ति की स्वदेश वापसी को सुनिश्चित करने के लिए अमांडा स्ट्रोहन ने दोनों देशों की सरकारों के साथ-साथ इसे मुमकिन करने में मदद करने वाले लोगों का भी शुक्रिया कहा. वह बोलीं, '1.4 मिलियन कनाडाई लोग जो कि भारतीय मूल के हैं, वे कनाडाई समाज में बहुत मूल्यवान योगदान देते हैं. हमें उनकी सांस्कृतिक परंपराओं, कला और इतिहास पर बहुत गर्व है.'

वह बोलीं कि जब इस प्रकार की चीजें होती हैं, तो एक दूसरे की संस्कृति के बारे में अधिक जानने का एक मूल्यवान मौका मिलता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement