गोवा पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स ने अपनी पत्नी के इसलिए पीट- पीटकर मार डाला क्योंकि उसे बहुत अधिक शराब पीने की आदत थी और वह इससे तंग आ चुका था. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह घटना 30 अप्रैल को दक्षिण गोवा के फतोर्दा शहर में हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी कृष्णा रॉय मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और अपनी पत्नी के साथ गोवा में रहता था. वह अपनी पत्नी नशे की आदत से काफी परेशान था और इसको लेकर दोनों के बीच अकसर लड़ाई झगड़े होते थे.
ऐसे ही झगड़े के बाद उसने अपनी पत्नी को डंडे और बेल्ट से इतना पीटा कि इससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कथित अपराध के बाद गोवा से भागे रॉय को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि , यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि अपराध के बारे में पुलिस को किसने सूचित किया था.
बता दें कि शराब की लत के चलते कई बार बड़े अपराध होते देखे गए हैं. पहले भी कई मामले सामने आए हैं जब पार्टनर की नशे की लत से तंग आकर किसी पत्नी या पति ने हत्या या आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया हो.
aajtak.in