गोवा के घर में मिली 2 भाइयों की लाश, कई-कई दिन तक रहते थे भूखे... क्या है पूरा मामला?

दक्षिण गोवा के एक अपार्टमेंट में बंद फ्लैट का दरवाजा तोड़कर दो लोगों के शवों को बाहर निकाला गया. फ्लैट से भीषण बदबू आ रही थी. फ्लैट से एक महिला बेहोशी की हालत में मिली, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों की पहचान 29 साल के मोहम्मद जुबैर और 27 साल के अफान खान के रूप में हुई है. दोनों भाई हैं.

Advertisement
Goa Police Goa Police

रीतेश देसाई

  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

गोवा में दो भाइयों की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक अपार्टमेंट के बंद फ्लैट से दो भाइयों के शव बरामद किए हैं. साथ ही एक महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस का कहना है कि दक्षिण गोवा के एक अपार्टमेंट में बंद फ्लैट का दरवाजा तोड़कर दो लोगों के शवों को बाहर निकाला गया. फ्लैट से भीषण बदबू आ रही थी. फ्लैट से एक महिला बेहोशी की हालत में मिली, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों की पहचान 29 साल के मोहम्मद जुबैर और 27 साल के अफान खान के रूप में हुई है. दोनों भाई हैं.

Advertisement

गोवा पुलिस के मुताबिक, ये घटना एक्वे पैराडाइज अपार्टमेंट के ए3 विंग के दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर तीन में हुई. इस फ्लैट में रुखसाना खान अपने दो बेटों के साथ रहती है. रुखसाना के पति नजीर उनके साथ नहीं  रहते. नजीर जब अपने परिवार से मिलने उनके फ्लैट पर पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजे नहीं खुलने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से दरवाजा तोड़ा. फ्लैट से बहुत बदबू आ रही थी. हमें अंदर से दोनों भाई मृत मिले. 

कुपोषण से मौत का अंदेशा!

पुलिस का कहना है कि शव देखने से प्रथमदृष्टया लग रहा था कि उन्होंने काफी देर से कुछ नहीं खाया होगा. रुखसाना उसी कमरे में बेहोशी की हालत में मिली.

साउथ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने जब दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया तो उनके शरीर में खाने का कोई कण नहीं मिला. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि उनकी मौत कई दिनों से खाना या पानी न लेने की वजह से हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जुबैर और अफान दोनों भाई और उनकी मां रुखसाना बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के थे और अक्सर अल्लाह के नाम पर भूखे रहते थे. इस कारण जुबैर की पत्नी उनसे दूर रहना पसंद करती थीं और पिता नजीर उनके लिए घर से सब्जियां और अन्य जरूरी सामान लाते थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement