गांधी परिवार से रिश्ते, नरसिम्हा राव से तकरार, जानें क्या-क्या बोले गुलाम नबी आजाद

आजाद ने कहा कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. दोनों एक दूसरे के पूरक है. अगर आज पार्टी का मुखिया गांधी परिवार के अलावा किसी को बना भी दें तो काम नहीं चलने वाला. पार्टी में ऊपर से नीचे तक काम करने की जरूरत है. 

Advertisement
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • गांधी परिवार से रिश्ते पर बोले गुलाम नबी आजाद
  • नरसिम्हा राव से हुई थी तकरार
  • पार्टी में ऊपर से नीचे तक काम करने की जरूरत

कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद आजतक के ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें उन्होंने गांधी परिवार से खटास, नरसिम्हा राव से तकरार और पीएम मोदी से अपने रिश्तों समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. 

‘सीधी बात’ कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने आजाद से पिछले 2 बार से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद नहीं होने पर सवाल किया. तो कांग्रेस नेता ने कहा कि इस स्थिति के लिए हम सभी जिम्मेदार थे. आज के हालात के लिए हम कहीं न कहीं चिंतित हैं. क्या खराब स्थिति के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार है? इस सवाल पर आजाद ने कहा कि कांग्रेस में शामिल सभी लोग जिम्मेदार हैं. यूपीए शासनकाल के दौरान संगठन पर पकड़ नहीं बना सके. पार्टी में हर स्तर पर पकड़ बनाने की जरूरत है.

Advertisement

आजाद से जब पूछा गया कि कहा जाता है कि आपने एक समय राजीव गांधी को लॉन्च (यूथ कांग्रेस के जरिए) किया था, तो बीच में खटास कैसे आई. इस पर आजाद ने कहा कि गांधी परिवार से कभी खटास नहीं आई. मैंने कई बार नरसिम्हा राव को चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी 3-3 शिफ्ट में काम करते थे. मैंने भी उनके साथ काम किया है.

आजाद ने कहा कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. अगर आज पार्टी का मुखिया गांधी परिवार के अलावा किसी को बना भी दें तो काम नहीं चलने वाला. पार्टी में ऊपर से नीचे तक काम करने की जरूरत है. 

‘सीधी बात’ में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नरसिम्हा राव की कार्यप्रणाली पर सवाल करना पड़ा था. पार्टी ने अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए नरसिम्हा राव से गुजारिश की थी. नरसिम्हा राव और हमारे सिद्धांत अलग थे. नरसिम्हा राव के बारे में आजाद ने कहा कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष नरसिम्हा राव की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ हालात बदलते रहते हैं.

Advertisement

पीएम मोदी की तारीफ को लेकर आजाद ने कहा कि पहले इंदिरा गांधी अटल की तारीफ किया करती थीं तो अटल इंदिरा की तारीफ किया करते थे. अटल ने संजय गांधी की तारीफ की थी. 

इसके बाद कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में जाने के सवाल पर आजाद ने कहा कि मोदी जानते हैं कि गुलाम नबी आजाद पक्का कांग्रेसी है. उनको पता है कि वह कांग्रेस में रहेगा. बीजेपी में नहीं आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement