नाले में गिरने से 11 साल के बच्चे की मौत! गाजियाबाद नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

गाजियाबाद के माजरा झुंडपुरा गांव में 11 साल का आहिल खेलते समय खुले नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार और पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने नगर निगम की लापरवाही को इसका जिम्मेदार बताया है.

Advertisement
गाजियाबाद में खुले नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई (Photo/ Representational) गाजियाबाद में खुले नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई (Photo/ Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

यूपी के गाजियाबाद से एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के माजरा झुंडपुरा गांव में एक 11 साल के बच्चे की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई. ये घटना नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के कुछ समय बाद की ही है, जिसकी कार घने कोहरे के बीच एक गहरे पानी की खाई में गिर गई थी.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बुधवार (21 जनवरी 2026) को 11 साल का आहिल अपने घर से करीब 50 मीटर दूर खेल रहा था. इस दौरान वो गलती से 2.5 फुट गहरे नाले में गिर गया. पुलिस ने बताया कि परिवार वालों और पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. 

जब बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया तो वो बेहोश था. पड़ोसियों ने उसे गर्म पानी से साफ किया और फिर उसे हापुड़ जिले के पिलखुवा कस्बे के एक अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद, पिलखुवा पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया. जिसके बाद गुरुवार को उसे दफना भी दिया गया.

स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (मसूरी) लिपि नागाइच ने बताया कि स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी देर से मिली. 

Advertisement

इस घटना से स्थानीय निवासी गुस्से में हैं और उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाके में बच्चे अक्सर खेलते हैं, इसके बावजूद इस नाले को न तो ढका गया और न ही बाउंड्री वॉल लगाई गई.  

कुछ दिन पहले भी हुई थी एक बच्चे की मौत

लोगों ने बताया कि 8 जनवरी को भी मोमिन कॉलोनी में एक 5 महीने के बच्चे की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई थी. लेकिन फिर भी नगर निगम ने लापरवाही बरती. ऐसे में स्थानीय लोगों ने नगर निगम की कथित लापरवाही को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के सामने उठाने की बात भी कही है.

पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक आहिल के पिता का नाम जाहिद है, जो पेशे से एक प्लंबर हैं. वो ग्रेटर नोएडा के सोहरखा गांव के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ माजरा झुंडपुरा में रहते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement