मणिपुर के कुछ जिलों में फिर भड़की हिंसा, पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद

बिष्णुपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि 'शांति भंग, सार्वजनिक शांति में खलल और आम जन के जीवन और संपत्तियों को नुकसान होने से बचाने के लिए ये उपाय किए गए हैं.

Advertisement
मणिपुर हिंसा की फाइल फोटो मणिपुर हिंसा की फाइल फोटो

अनुपम मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में ताजा हिंसा की सूचना के बाद पूरे मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं अगले पांच दिनों के लिए बंद कर दी गईं हैं. अधिकारियों ने चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है.

बिष्णुपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि 'शांति भंग, सार्वजनिक शांति में खलल और आम जन के जीवन और संपत्तियों को नुकसान होने से बचाने के लिए ये उपाय किए गए हैं.

Advertisement

चुराचांदपुर के जिलाधिकारी ने शांति भंग की संभावना, सार्वजनिक शांति भंग और मानव जीवन और सार्वजनिक संपत्तियों को गंभीर खतरा बताते हुए आदिवासी बहुल जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है.

गौरतलब है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के चुराचांदपुर जिले में एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले कार्यक्रम स्थल पर भीड़ द्वारा तोड़फोड़ और आग लगाने के कई दिनों बाद भी कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

आरक्षित वन क्षेत्रों से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने को लेकर चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका कस्बे में विरोध और आगजनी के बाद जिले में तनाव है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement