मणिपुर के चुराचांदपुर में बंदूकधारियों ने 4 लोगों की गोली मारकर की हत्या, बेहद करीब से हुई फायरिंग

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कार में यात्रा कर रहे चार लोगों को गोली मार दी, जिनमें एक 60 वर्षीय महिला भी शामिल है. यह हमला मोंगजांग गांव के पास हुआ. हमलावरों ने बेहद नजदीक से गोलियां चलाईं.

Advertisement
मणिपुर में फिर से तनाव मणिपुर में फिर से तनाव

aajtak.in

  • इंफाल/चुराचांदपुर,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मरने वालों में एक 60 वर्षीय महिला भी शामिल है. यह हमला चुराचांदपुर के मोंगजांग गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब पीड़ित एक कार में सफर कर रहे थे. मोंगजांग गांव चुराचांदपुर मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हमलावरों ने अचानक कार पर हमला किया और पास से ही गोलियां चलाईं.

Advertisement

बेहद करीब से मारी गोली
चुराचांदपुर जिला मुख्यालय में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी लोगों को बहुत ही नजदीक से गोली मारी गई. घटना के बाद मौके से 12 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.

फिलहाल मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है और पुलिस उनके नामों और पृष्ठभूमि की जानकारी जुटा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

घटना के बाद दहशत का माहौल
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया है ताकि हालात को काबू में रखा जा सके और आगे कोई अनहोनी न हो. सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

Advertisement

CCTV फुटेज की जांच
मणिपुर राज्य पहले से ही जातीय और सांप्रदायिक तनावों से जूझ रहा है और इस हमले से स्थिति और अधिक संवेदनशील हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि मणिपुर में हालात पहले से ही तनावपूर्ण हैं, ऐसे में गोलीबारी की घटना के बाद विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement