मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के बीच आपसी संघर्ष, 5 की गोली मारकर हत्या

मणिपुर के नुनी जिले के एक दूरदराज गांव में कुकी उग्रवादी संगठन के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना संगठन के अंदरूनी विवाद का नतीजा मानी जा रही है.

Advertisement
घटना के बाद इलाके में तनाव में है.- (File Photo: ITG) घटना के बाद इलाके में तनाव में है.- (File Photo: ITG)

बेबी शिरीन

  • इंफाल,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

मणिपुर के नुनी जिले में सोमवार रात कुकी उग्रवादी संगठन के पांच सदस्यों की कथित रूप से आंतरिक विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के देवाईजंग गांव में हुई, जो जिला मुख्यालय नुनी से करीब 53 किलोमीटर दूर एक दूरस्थ इलाका है.

पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए पांचों युवक चिन कुकी मिजो आर्मी (CKMA) नामक उग्रवादी संगठन से जुड़े हुए थे. इस संगठन की स्थापना दो वर्ष पहले हुई थी और यह केंद्र सरकार के साथ 2008 में हुए सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन्स (SoO) समझौते का हिस्सा नहीं है.

Advertisement

पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस घटना की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी झगड़े और संगठन के भीतर चल रहे विवाद का नतीजा माना जा रहा है. घटना की जांच जारी है और सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

CKMA ने बयान जारी किया
इस बीच, CKMA संगठन ने अपने स्थानीय भाषा में एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ गलतफहमियों और दुर्भावनाओं के कारण हमारे पांच साथियों की हत्या हो गई, जो न केवल संगठन के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है.

गौरतलब है कि मणिपुर में लंबे समय से विभिन्न जातीय और उग्रवादी समूहों के बीच टकराव चलते रहे हैं. ऐसे में इस घटना ने एक बार फिर राज्य की संवेदनशील स्थिति को उजागर कर दिया है.

Advertisement

इलाके में शांति बहाल की कोशिश
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और इलाके में शांति बहाल की जा सके. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement