आखिर आ ही गया वो दिन, जब भारत के जंगल में 70 साल बाद घूमता दिखा चीता, Kuno से आई पहली तस्वीर

Kuno National Park: खुले जंगल में घूमते हुए चीतों की पहली बार तस्वीर सामने आई है. इससे पहले चीतों को बड़े बाड़ों में रखा गया था. नामीबियाई चीते ओबान की तस्वीर सबसे पहले एक वनकर्मी ने अपने कैमरे में कैद कर ली है. यह फोटो उस वक्त लिया गया, जब ओबान पार्क में नदी किनारे पानी पीने के लिए आया हुआ था.

Advertisement
खुले जंगल में घूमते चीते ओबान की तस्वीर. खुले जंगल में घूमते चीते ओबान की तस्वीर.

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

देश की धरती पर 70 साल बाद बसाए जा रहे रफ्तार के बादशाह चीते अब श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में तेज रफ्तार के साथ धमाचौकड़ी मचा रहे हैं. चीता प्रोजेक्ट के तहत अब तक कुल 20 चीते आ चुके हैं. 11 मार्च को इनमें से चीतों का एक जोड़ा (ओबान और आशा) कूनो पार्क के बड़े वाले बाड़े से बाहर निकालकर खुले जंगल में छोड़ा गया था. अब खुले जंगल में घूमते हुए चीतों की पहली बार तस्वीर सामने आई है. सबसे पहले छोड़े गए नामीबियाई चीते ओबान की तस्वीर एक दिन पहले एक वनकर्मी ने अपने कैमरे में कैद की है. यह फोटो उस वक्त लिया गया, जब ओबान पार्क में नदी किनारे पानी पीने के लिए आया हुआ था.

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल सितंबर माह में नामीबिया से लाकर बसाए गए 8 चीतों को अब करीब 6 माह का समय बीतने को है, तो वहीं 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से भी 12 नए चीते लाकर पार्क में बसाए गए हैं. अब पार्क में चीतों का कुनबा कुल मिलाकर 20 हो गया है. सभी चीतों को अपना नया घर रास आने लगा है.

नामीबियाई 8 चीतों को पहले क्वारंटीन बाड़े में रखा गया और फिर चरणबद्ध तरीके से बड़े बाडे के अलग-अलग कंपार्टमेंट में शिफ्ट किया गया. उसके बाद अब उन्हें पार्क के खुले जंगलों में छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ है. इसी कड़ी में बीती 11 मार्च को 8 में से दो चीते (एक नर और एक मादा) कूनो के खुले जंगलों में छोड़ दिए गए. बाकी 6 नामीबियाई चीतों को भी अब जल्द ही खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
कूनो के जंगल में नदी किनारे पानी पीने आया हुआ था ओबान.

वहीं, चीतों की मॉनिटरिंग में 24 घंटे जुटा अमला भी जानवरों की इस स्वाभाविक प्रवृत्ति को देखकर पूरी तरह संतुष्ट है, और वरिष्ठ कार्यालय को पूरे मूवमेंट से अवगत करा रहा है. यह उम्मीद जताई जा सकती है कि जल्द ही नामीबियाई शेष चीतों को खुले जंगल में छोड़े जाने की पहल की जा सकती है.

नदी किनारे पानी पीने आया था ओबान

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि 11 मार्च को दो चीतों ओबान और आशा को खुले जंगल में छोड़ा था. जिन्होंने कैज से निकलकर जंगल की ओर रफ्तार के साथ अपना एरिया नाप लिया है. वहीं, दोनों चीते आपसी सामंजस्य के साथ खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं. कभी दोनों विपरीत दिशा में दौड़ लगाते हैं, तो कभी पास में बैठकर कूनो के विहंगम दृश्य को देखते हैं. पार्क के खुले जंगल में चीता ओबान की पहली फोटो मॉनिटरिंग टीम से जुड़े एक वनकर्मी ने उस समय ली थी, जब ओबान नदी किनारे पानी पीने आया हुआ था.

12 चीतों का क्वारंटीन पीरियड भी खत्म

पिछली 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को आए एक महीना पूरा हो गया. अब इन्हें क्वारंटीन बाड़ों से बड़े बाड़े में रिलीज करने की तैयारियां की जा रही है, इसलिए जल्द ही चरणबद्ध तरीके से नामीबिया से लाए गए दूसरे 6 चीतों को जल्द ही खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement