'INDIA' कैंपेन कमेटी की पहली बैठक, 4 शहरों में रैली के लिए रखा गया प्रस्ताव

INDIA गठबंधन के कैंपैन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में आयोजित हुई. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के कैंपेन कमेटी की आज पहली मीटिंग थी, जिसमें 15 सदस्यों ने हिस्सा लिया. इनमें से कुछ सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे. यह कमेटी आगे कैसे काम करेगी, इसकी कार्यप्रणाली क्या होगी और हम लोग किस तरह से समन्वय स्थापित करेंगे, उसे लेकर चर्चा हुई.

Advertisement
दिल्ली में हुई INDIA की कैंपेन कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में हुई INDIA की कैंपेन कमेटी की पहली बैठक

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

INDIA गठबंधन के कैंपैन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में आयोजित हुई. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के कैंपेन कमेटी की आज पहली मीटिंग थी, जिसमें 15 सदस्यों ने हिस्सा लिया. इनमें से कुछ सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे. यह कमेटी आगे कैसे काम करेगी, इसकी कार्यप्रणाली क्या होगी और हम लोग किस तरह से समन्वय स्थापित करेंगे, उसे लेकर चर्चा हुई.

Advertisement

इस दौरान गुरदीप सप्पल से यह भी पूछा गया कि टीएमसी ने इस मीटिंग में हिस्सा क्यों नहीं लिया. तो उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी में है, बाकी कमेटियों के लिए उन्होंने कहा है कि वे आने वाले दिनों में नाम देंगे. यह बैठक दिल्ली के 32 कैनिंग लेन में हुई. ये हाइब्रिड मीटिंग थी, जिसमें इंडिया पार्टियों के 15 नेताओं ने भाग लिया, जिनमें से 7 लोग वर्चुअली बैठक में शामिल हुए थे. 

मीटिंग में शामिल हुए इतने लोग

कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल, आप सांसद संजय सिंह, डीएमके से तिरुचि शिवा, जेडीयू से संजय झा और बाकी कैंपेन कमेटी के सदस्यों ने बैठक में लिया हिस्सा.

कैंपेन कमेटी ने रखे ये प्रस्ताव

INDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी की पहली बैठक में शुरुआती दिनों के लिए 4 रैली करने का प्रस्ताव रखा गया. दिल्ली, नागपुर, चेन्नई और मध्य प्रदेश में रैली का प्रस्ताव रखा गया है. इस प्रस्ताव पर कोऑर्डिनेश कमेटी अंतिम फैसला करेगी. कैंपेन कमेटी की बैठक में ये भी तय हुआ कि बड़े-बड़े मुद्दों पर एक सुर में गठबंधन के सभी दल बोलेंगे. वे अपने छोटे- मोटे सभी मतभेदों को दरकिनार कर एक साथ काम करेंगे. 

Advertisement

भोपाल में हो सकती है अगली बैठक

बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA की चौथी बैठक चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में हो सकती है. मीटिंग के साथ ही INDIA गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पहली संयुक्त रैली का आयोजन भी हो सकता है. विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी. इस दौरान ये चर्चा की गई थी कि चौथी बैठक का आयोजन कहां किया जाना है. लिहाजा ये बैठक भोपाल में आयोजित करने पर व्यापक सहमति बन गई थी, लेकिन कोई तारीख तय नहीं की गई थी और इसके तौर-तरीकों पर बात नहीं हुई थी. 

सूत्रों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने और सत्तारूढ़ एनडीए से संयुक्त रूप से मुकाबला करने की रणनीति भी बन सकती है. जानकारी के मुताबिक बैठक अगले महीने अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है. बता दें कि मुंबई की बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने चौथी बैठक के लिए दिल्ली को एक ऑप्शन के तौर पर माना था. लेकिन तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई थी.

चुनाव से पहले बना INDIA गठबंधन

गौरतलब है कि विपक्षी दल एनडीए से मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जिसका असर संसद सत्र के दौरान भी दिखा था. INDIA गठबंधन की अबतक तीन बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक पटना, दूसरी बेंगलुरु और तीसरी मीटिंग मुंबई में हुई थी. अब चुनाव नजदीक आने पर विपक्षी गठबंधन विभिन्न स्थानों पर एनडीए के खिलाफ संयुक्त रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहा है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement